\

WAVES 2025 में रायपुर के युवाओं का जलवा, ऐनिमी और वेबटून में भारत को दिलाए गोल्ड और सिल्वर मेडल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से निकले कुछ रचनात्मक युवा कलाकारों ने वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। वर्ल्ड ऑडियो-विज़ुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 में रायपुर की ‘एंटैंगल्ड स्टूडियो’ टीम ने ऐनिमी एनीमेशन कैटेगरी में गोल्ड और वेबटून कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

रंगों से रचा सपना, रेत पर नहीं

इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन का पहली बार आयोजन भारत में, मुंबई शहर में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चार दिवसीय भव्य समिट का उद्घाटन किया, जिसमें 90 से अधिक देशों से आए प्रतिनिधियों और 10,000 से ज्यादा रचनात्मक प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया। इस मंच पर रायपुर के युवाओं ने अपनी कला और कल्पनाशक्ति से सबका दिल जीत लिया।

ऐनिमी टीम के चमकते सितारे

गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में शुभ्रांशु सिंह, शेफाली सिंह, निहाल डुंगडुंग और प्रथम विरानी शामिल हैं, जिनकी उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है। ये युवा विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमियों से आने के बावजूद, ऐनिमी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए एकजुट हुए। उनका लक्ष्य था – भावनाओं, रंगों और कहानी कहने की ताकत से दर्शकों को छू जाना।

वेबटून में भी छत्तीसगढ़ का जलवा

वेबटून श्रेणी में सिल्वर मेडल छत्तीसगढ़ के ही एक और होनहार कलाकार विशाल मरावी ने हासिल किया, जो एंटैंगल्ड स्टूडियो का ही हिस्सा हैं। इस दोहरी जीत ने स्टूडियो को राष्ट्रीय गौरव दिलाया और रायपुर की प्रतिभा को नई उड़ान दी।

नागपुर से शुरू हुई थी रचनात्मक यात्रा

टीम लीडर शुभ्रांशु सिंह ने बताया कि यह सफलता नागपुर में अक्टूबर 2024 में आयोजित रीजनल कॉम्पिटिशन से शुरू हुई थी। वहां जीतने के बाद टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर 11 अन्य शहरों की विजेता टीमों से प्रतिस्पर्धा की और फाइनल के लिए चुनी गई। फाइनल में 20 देशों की प्रतिभाओं को पछाड़ते हुए उन्होंने ऐनिमी श्रेणी में भारत को पहला स्थान दिलाया।

अब अगला पड़ाव जापान

गोल्ड मेडल के साथ-साथ इस टीम को 2026 में टोक्यो में आयोजित होने वाले ग्लोबल ऐनिमी इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। टीम इस नई चुनौती को लेकर उत्साहित है और इसे भारतीय ऐनिमी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का सुनहरा मौका मान रही है।

ऐनिमी: युवाओं के सपनों का नया कैनवस

शुभ्रांशु सिंह का मानना है कि भारत में ऐनिमी एनीमेशन एक उभरता हुआ क्षेत्र है, जो न केवल रचनात्मक अभिव्यक्ति बल्कि करियर के लिहाज़ से भी युवाओं के लिए संभावनाओं से भरपूर है। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ जैसे राज्य से भी वैश्विक मंच पर पहुंचा जा सकता है, अगर जुनून, मेहनत और सही मार्गदर्शन हो।”