futuredछत्तीसगढताजा खबरें

रायपुर में महादेव घाट कॉरिडोर सहित चार बड़े प्रोजेक्ट का काम नए साल से शुरू, बजट में भी होगी बचत

रायपुर नगर निगम के चार प्रमुख निर्माण प्रोजेक्ट में से एक महादेव घाट कॉरिडोर तय बजट से लगभग 8 प्रतिशत कम लागत पर तैयार होगा। नगर निगम ने इसे 17 करोड़ 60 लाख रुपये में पूरा करने का प्रस्ताव भेजा है, जबकि अनुमानित बजट 18 करोड़ रुपये रखा गया था। पहले टेंडर में कम दर आने के बाद निगम ने इसे स्वीकृत कर शासन को रेट अप्रूवल के लिए भेज दिया है।

इसके अलावा तेलीबांधा टॉवर, बूढ़ापारा सीएसईबी ऑफिस से टिकरापारा होते हुए पचपेढ़ी नाका तक का गौरवपथ, और शहर के 18 चौक-चौराहों को यातायात सुगम बनाने के प्रोजेक्ट का भी टेंडर स्वीकृति के बाद शासन को भेजा गया है। सभी प्रोजेक्ट पर कुल मिलाकर लगभग 108 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अधिकारियों के अनुसार, इन टेंडरों में केवल 18 चौक-चौराहों के लिए दूसरी बार टेंडर प्रक्रिया करनी पड़ी, बाकी प्रोजेक्ट में पहली बार ही दरें प्रतिस्पर्धी और अनुकूल आई।

टेंडर प्रक्रिया में रायपुर की निर्माण एजेंसियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। गौरवपथ और 18 चौक-चौराहों का ठेका रायपुर कंस्ट्रक्शन को मिला है, जो पहले यूथ हब चौपाटी का भी काम कर चुकी है। अन्य प्रोजेक्ट भी स्थानीय एजेंसियों को ही मिले। टेंडर नवंबर के पहले सप्ताह में लगाए गए थे और 21 दिन की समय-सीमा पूरी होने के बाद निविदा समिति ने न्यूनतम दरों के आधार पर स्वीकृति दी।

See also  देश की असली छवि वहाँ के साहित्य में देखिए -डॉ. चित्तरंजन कर, कविता -संग्रह 'दिलवालों का देश कहाँ' विमोचित

उदाहरण के लिए, तेलीबांधा ट्रेड टॉवर का निर्माण 38 करोड़ रुपये में तय हुआ था, जबकि न्यूनतम दर 37 करोड़ रुपये आई। इसी तरह महादेव घाट कॉरिडोर का टेंडर 18 करोड़ की लागत में से 1 करोड़ 44 लाख रुपये कम पर स्वीकृत हुआ। शहर के 18 चौक-चौराहों का भी 7 प्रतिशत कम दर पर टेंडर निर्धारित हुआ है।

नगर निगम ने यह भी कहा कि खम्हारडीह टंकी मार्च तक तैयार हो जाएगी, जिससे गर्मियों में कचना और आसपास के क्षेत्रों में जलसंकट से नागरिकों को राहत मिलेगी।

महादेव घाट कॉरिडोर में तीन एजेंसियों का काम

महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर बनने वाले महादेव घाट कॉरिडोर का काम नगर निगम के साथ सिंचाई और लोक निर्माण विभाग भी करेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए विधायक राजेश मूणत ने दो अलग-अलग आर्किटेक्ट से प्रस्ताव मंगाए थे। मार्ग में आने वाली दुकानों को बिना हटाए व्यवस्थित रूप से उसी जगह पर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है, जबकि सामाजिक भवनों को कॉरिडोर से अलग रखा जाएगा। कॉरिडोर का निर्माण महादेव घाट चौक के पास पेट्रोल पंप के सामने से शुरू होगा।

See also  हमर छत्तीसगढ़ जन भ्रमण योजना: सुकमा के पंचायत प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संवाद

इन सभी प्रोजेक्ट के नए साल से भूमि पूजन और निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है, जिससे रायपुर शहर में यातायात और बुनियादी ढांचे में सुधार की उम्मीद बढ़ गई है।