छत्तीसगढ़ में रेल विकास को मिली रफ्तार: जुलाई से अभनपुर-राजिम रेलखंड पर शुरू हो सकती है यात्री सेवा
राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर-राजिम रेलखंड पर यात्रियों को जल्द ही नई ट्रेन सेवा का तोहफा मिल सकता है। रेलवे के अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि इस रूट पर जुलाई महीने से ट्रेन संचालन शुरू किया जा सकता है, जबकि अभनपुर से धमतरी के बीच ब्रॉडगेज लाइन पर ट्रेन दिसंबर तक दौड़ने लगेगी।
रेलवे महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने हाल ही में अभनपुर स्टेशन, आरएसडी यार्ड और निर्माणाधीन राजिम स्टेशन का दौरा किया और चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा इंतज़ामों और यात्री सुविधाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राजिम तक नई ब्रॉडगेज लाइन का ट्रायल सफल
राजिम तक ब्रॉडगेज लाइन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। अब अभनपुर से धमतरी तक पुराने नैरो गेज को ब्रॉडगेज में बदला जा रहा है। यह कार्य अंतिम चरण में है और दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद
फिलहाल रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन संचालित हो रही है, लेकिन कम यात्रियों के कारण यह सेवा घाटे में चल रही है। रेलवे को आशा है कि राजिम तक सेवा विस्तार के बाद यात्री संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे संचालन अधिक व्यावसायिक रूप से लाभकारी बन सकेगा।
पर्यटन, तीर्थ और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
इस रेल विस्तार से राज्य के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों को ब्रॉडगेज नेटवर्क से जोड़ने में मदद मिलेगी। खासकर राजिम, जिसे ‘छत्तीसगढ़ का प्रयाग’ कहा जाता है, अब सीधे रेल संपर्क में आने वाला है। इससे तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और किसानों को अधिक सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
रेल परियोजनाओं का यह विस्तार केवल यात्रियों की सुविधा ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है।