रेलवे लाइन पर लोहे का गर्डर डालने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी दुर्घटना टली
अर्जुनी, होलिका दहन की रात लगभग 1:40 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अर्जुनी के पास रेलवे फाटक के समीप एमआर, एलबी प्राइवेट साइडिंग के बीच कुछ अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा रेलवे लाइन पर दो लोहे के गर्डर रख दिए थे। इससे भाटापारा से अंबुजा साइडिंग की ओर आ रही मालगाड़ी नंबर बीपीएल एमपी के इंजन से टकरा गई, जिससे कैटल गार्ड को नुकसान हुआ।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना भाटापारा ग्रामीण में धारा 126 (2), 324 (4) बीएनएस 150 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने विवेचना के दौरान पांच अपचारी बच्चों समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने भाटापारा-अंबुजा रेलवे मार्ग पर लोहे के गर्डर डालकर रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध किया था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ईश्वर चक्रधारी (21), लालू यादव (19), सुरेंद्र यादव (18) निवासी अर्जुनी और पांच अपचारी बालक शामिल हैं। शुक्रवार को इन आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।