रेल मंडल कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा अंतर्गत दिनकर जयंती समारोह
विगत 23 सितंबर 2024 को हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत रेल मंडल कार्यालय बिलासपुर स्थित सभागार में रामधारी सिंह की 116 वीं जयंती समारोह का सारस्वत भव्य और आत्मीय आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डाँ.देवधर महंत विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय शबरीमाता नवीन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर की सहायक प्राध्यापक, अनुजा प्रो.बेला महंत का संबोधन सारगर्भित और अत्यंत प्रभावी रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने की ।उन्होंने अपने संबोधन में दिनकर के काव्य संग्रह “रश्मिरथी” तथा
“उर्वशी” के अंश को मुखाग्र सुनाकर भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त रेल मंडल प्रबंधक श्री देवांगन ने भी अपने विचार साझा किए। सफल संचालन लोकेश जी ने किया।
हुतात्माओं के प्रति सृजित दिनकर की पंक्तियां “कलम आज उनकी जय बोल “स्वयं उनके लिए भी प्रासंगिक प्रतीत हो रही है।
जिनके सिंहनाद से सहमी
धरती रही अभी तक डोल
कलम आज उनकी जय बोल