\

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयाग कुंभ 2019 के शाही स्नान की तिथियों की घोषणा

NE news/ प्रयाग में 2019 में लगने वाले कुंभ के शाही स्नान की तिथियों की आज घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। ज्ञात हो कि कुंभ के आयोजन की तैयारियाँ जोर शोर से चल रही हैं। इसके लिए योगी सरकार ने बड़ा बजट भी दिया है तथा ध्यान रखा जा रहा है कि कुंभ के आयोजन में कोई कोताही न बरती जाए, कोई कमी न रह जाए। मानिटरिंग के लिए संत परिषद का भी सहयोग भी लिया गया है।

 

आज कुंभ मेले में शाही स्नान की तिथियों की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों और साधु संतों से चर्चा की। विचार विमर्श के पश्चात पुरानी परम्परा को तोड़ते हुए योगी आदित्यनाथ ने तिथियों की घोषणा की। पहले यह घोषणा शहरी विकास मंत्री करते रहे हैं।

शाही स्नान की तिथियों की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री ने मठ बाघम्बरी गद्दी में सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनके साथ भोजन किया। उनके साथ डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी थे।

मौनी अमावस्या 4 फ़रवरी को सबसे बड़ा शाही स्नान होगा। दूसरा शाही स्नान मकर संक्रांति 15 जनवरी को और तीसरा बसंत पंचमी पर 10 फरवरी को होगा। तीन शाही स्नानों के अलावा 21 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 4 मार्च को महाशिवरात्रि और 19 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान होगा। मेले की शुरूआत 15 जनवरी को होगी और समापन 4 मार्च को होगा। बड़े शाही स्नान मौनी अमावश्या को 5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

मुख्यमंत्री ने कुंभ को सफल बनाने के लिए सबसे सहयोग भी मांगा। उन्होंने कहा, ‘देश-दुनिया से करीब तेरह करोड़ श्रद्धालु कुंभ में आएंगे। हमें यह देखना होगा कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए हर नागरिक को सहयोग करना होगा। सिर्फ सरकार या प्रशासन के भरोसे यह नहीं हो सकेगा।’

इस कुंभ मेले की मार्केटिंग काफ़ी पहले से प्रारंभ हो गई है, इसके लिए 200 देशों में रोड़ शो, पोस्टर एवं फ़िल्म दिखा कर प्रचार किया जा रहा है। ज्ञात हो कि युनेस्को ने कुंभ मेले को विश्व धरोहर की सूची में सूचीबद्ध किया है। इसका लोगो ( प्रतीक चिन्ह) तो बहुत पहले से जारी किया जा चुका है।

केन्द्र सरकार के विभाग भी इस तैयारी में लगे हुए हैं, रेल विभाग कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है तो डाक विभाग भी पीछे नहीं है। कुंभ में पहुंचने वाले श्रद्दालुओं के प्रत्र भेजने के लिए नावों में भी लेटर बाक्स लगाए जाएगें तथा डाक व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाएगी जिससे कल्प में आने वाले विदेशी भक्त पैसे भी मंगवा सकेंगे।