वन्यप्राणी सप्ताह में 2 से 8 अक्टूबर तक फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता के साथ होंगे अन्य कार्यक्रम

रायपुर, 30 सितंबर, 2019/ आम नागरिकों में विशेषकर नई पीढ़ी में वन्यप्राणी के विषय में जन जागृति लाने के लिए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक वन्यप्राणी सप्ताह मनाया जाएगा। स्कूली बच्चों के लिए वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान वन्यप्राणी तथा पर्यावरण से संबंधित निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ताकि अभी से उनमें अपनी प्रकृति तथा जैव विविधता के संरक्षण की भावना आ सकें। वन्यप्राणी सप्ताह के कार्यक्रम हर वर्ष की तरह पण्डरी के रेंजर एसोसिएशन हाॅल रायपुर में आयोजित किए जाएंगे।
वन्यप्राणी सप्ताह का शुभारंभ 02 अक्टूबर को सायकल रैली का आयोजन कर किया जावेगा। यह रैली भारत माता चैक, केनाल रोड (मेरी ड्राइव) से प्रारंभ होगी जो गांधी उद्यान, शास्त्री चैक, जय स्तम्भ चैक, मौधापारा, फाफाडीह चैक से वापस जेल रोड, केनाल लिंक रोड, बाठिया नर्सिंग होम से वनमण्डल कार्यालय में समाप्त होगी। जहां एक आमसभा के रूप में उसका समापन होगा। रैली के दौरान अपनी सायकल में वन्यप्राणियों के संरक्षण से संबंधित जागृति लाने हेतु तख्तियां लगाकर लोगों को संदेश देंगे।
वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर हरी झंडी दिखाकर सायकल रैली का शुभारंभ करेंगे। प्रधान मुख्य वन संरक्षण श्री राकेश चतुर्वेदी, प्रधान वन संरक्षक (वन्यप्राणी) श्री अतुल कुमार शुक्ल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
वन्यप्राणी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी स्कूलों को दें दी गई है। रेंजर एसोसिएशन हाॅल पंडरी रायपुर में 03 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक 11 बजे से 2 बजे तक विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे- निबंध, चित्रकला, भाषण का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न स्कूलों में चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
वनमण्डलाधिकारी ने समस्त शाला प्रभारियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक छात्रों को प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रतिदिन संध्या 5 से 7 बजे तक मानव-वन्यप्राणी द्वंद्व पर आधारित नुक्क्ड़ नाटिका का मंचन, फिल्म प्रदर्शन मेरीन ड्राइव तेलीबांधा में किया जाएगा। ऑनलाईन राज्यस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विशिष्ठ फोटोग्राफी को पुरस्कृत किया जाएगा।
वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि वन्यप्राणी सप्ताह के कार्यक्रम इस तरह से आयोजित किए जाएंगे कि बच्चों को उनकी बौद्धिक क्षमता तथा रूचि के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलें और वे वन्यप्राणियों एवं प्रकृति के और समीप पहुंच सकें।