futuredछत्तीसगढ

हल्की बूंदाबांदी के बीच राष्ट्रपति पहुंचे जगदलपुर

रायपुर, 25 जुलाई 2018/ राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के अंतर्गत दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों के दो दिन के दौरे पर आज सवेरे भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा नईदिल्ली से संभागीय मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विमान तल पर हल्की बूंदा-बांदी के बीच उनकी अगवानी की और आत्मीय स्वागत किया। राष्ट्रपति जगदलपुर विमान तल में कुछ देर रूकने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ हेलीकॉप्टर से दंतेवाड़ा जिले के लिए रवाना हो गए।

जगदलपुर विमान तल पर उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री तथा बस्तर (जगदलपुर) जिले के प्रभारी श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा और बस्तर के लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

राष्ट्रपति का स्वागत करने वालों में जगदलपुर के विधायक श्री संतोष बाफना, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री कमलचंद्र भंजदेव, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास मद्दी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती जबिता मंडावी, महापौर जगदलपुर नगर निगम श्री जतिन जायसवाल, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री दिलीप वासनीकर, कलेक्टर बस्तर श्री धनंजय देवांगन और प्रशासन के अन्य अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।

See also  मुख्यमंत्री ने बच्चों के बीच बैठकर याद किया अपना बचपन और सम्पर्क स्मार्ट स्कूल और स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम का किया शुभारंभ