SMEs पर एक दिवसीय कार्यशाला होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में
पी एच डी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, छत्तीसगढ़ चैप्टर, कास फाउंडेशन जर्मनी तथा सिडबी के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 15 फरवरी 2019 को व्ही आई पी रोड स्थित स्थानीय होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में “Challenges and Scopes for SMEs” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सुबह 10:30 से किया गया है।
कार्यशाला का उद्देश्य उद्यमिता के लिए जागरूकता पैदा करना, तथा नवउद्यमियों को प्रोत्साहित करना है कि उनके पास भी उद्यमशीलता कौशल है। कार्यक्रम में नव उद्यमियों द्वारा अपने सपनों को साकार करने तथा व्यावसायिक अवसरों का लाभ लेने की दिशा में आ रही कठिनाइयॉं के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा होगी। प्रश्नोत्तर काल में सभी उद्यमी तथा प्रतिभागी विषय विशेषज्ञों से अपनी व्यावहारिक समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
उपरोक्त कार्यशाला सभी व्यक्तियों, गैर सरकारी संस्थाओं, स्व सहायता समूहों तथा उन लोगों के लिए उपयोगी है जो उद्यमी बनना चाहते हैं। कार्यशाला में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष चर्चा होगी।
१. वर्तमान में एसएमई के लिए चुनौतियां तथा बाजार का परिदृश्य
2. सिडबी द्वारा लघु एवं मध्यम उद्योगों लिए वित्तीय और गैर वित्तीय सहायता
3. एसएमई के लिए राज्य सरकार द्वारा खरीद और विपणन सहायता (नीति)
4. लीन प्रबंधन के माध्यम से एसएमई की प्रतिस्पर्धा
5. एसएमई के जीवन चक्र में स्टार्टअप तथा नवाचार की भूमिका।
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ एवं वक्त के रूप में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, भारत सरकार के निदेशक श्री राजीव एस, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रभारी श्री ओ पी बंजारे, 36 इन्क्यूबेटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राजीव रॉय, सिडबी के उप महाप्रबंधक श्री सुदीप्ता आईच कार्यशाला को सम्बोधित करेंगे। उपरोक्त सूचना पी एच डी चेम्बर के अधिकारी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने दी।