futuredखबर राज्यों से

गुरुकुल आश्रम कोसरंगी में ब्रह्मचारियों का सम्पन्न हुआ उपनयन संस्कार

महासमुंद/ गुरुकुल आश्रम कोसरंगी में आज प्रात: ब्रह्मचारियों का उपनयन संस्कार किया गया। ज्ञात हो कि वैदिक काल में श्रावणी पूर्णिमा को ब्रह्मचारियों का गुरुकुल प्रवेश कराया जाता था इस दिन उनका उपनयन संस्कार कर विद्यार्थी के रुम में दीक्षित किया जाता।

इसी वैदिक परम्परा में गुरुकुल आश्रम कोसरंगी में गुरुकुल आश्रम आमसेना के प्रबंधक आचार्य कुंजदेव के उपस्थिति में उपनयन कार्य सम्पन्न कराया गया एवं गुरुकुल कोसरंगी के आचार्य कोमल कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम में आर्य समाज टिकरापारा से आचार्य धर्मराज, श्री गोलोक धाम जन सेवा समिति गौशाला के आचार्य मुकेश कुमार, आचार्य पुष्पेन्द्र आदि आचार्यों के वैदिक विधि विधान से उपनयन संस्कार सम्पन्न कराया तथा इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

उपनयन संस्कार के बाद बालकों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अद्भुत समायोजन किया गया इस कार्यक्रम में स्थानीय लोकप्रिय विधायक श्री विनोद चंद्राकर जी गौरव चंद्राकर जी भागीरथी चंद्राकर जी गोविंद साहू जी बसंत लुनिया जी व रायपुर से पधारे गुरुकुल कोसरंगी के महामंत्री राकेश दुबे जी व रायपुर से अनेक सहयोगी यों का आगमन हुआ।

See also  India on the Verge of Becoming the "Golden Bird" Again, Massive Oil Discovery in Andaman & Nicobar and Revival of Gold Mining in Kolar

महासमुंद नगर एवं आसपास के ग्रामीण सहयोगियों ने भी कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग 500 सौ से अधिक लोगों की उपस्थिति रही