\

न्यूज एक्सप्रेस डॉट कॉम और ब्रांडसग्रो मीडिया एंड मार्केटिंग का शुभारंभ

अभनपुर/ आज एक समारोह में न्यूज एक्सप्रेस डॉट कॉम वेब समाचार पोर्टल और ब्रांडसग्रो मीडिया एंड मार्केटिंग का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख नागरिकों ने भाग लिया।

इन प्रकल्पों का शुभारंभ में डॉ पुर्णेन्दू सक्सेना संघचालक मध्यक्षेत्र द्वारा फ़ीता काटकर किया गया। इस अवसर पर डॉ श्रीधर राव, डॉ अनिल कर्णावट, डॉ जी एल शर्मा, डॉ प्रज्जवल सोनी, मोहनलाल अग्रवाल अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर संचालन समिति, व्यवस्थापक प्रदीप शर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष किशन शर्मा, पार्षद द्वय राजा राय एवं बबला यादव, भाजपा नेत्री संगीता शर्मा, पतंजलि  योग समिति के नवीन शर्मा, योगाचार्य लाल जी साहू, लकेश निर्मलकर, भरत सिंह ठाकुर, राकेश साहू सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए योगाचार्य लाल जी साहू ने कहा कि इस संस्थान का नगर में शुभारंभ होना गर्व की बात हैं जो समाज के ज्ञान में वृद्धि के साथ सकारात्मक विकास के कार्यों में सहयोगी होगा। साथ ही उन्होंने के कहा कि हमें वातावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्ष लगाना चाहिए, जिससे हम आने वाली पीढी को स्वच्छ वातावरण दे सकें।

मुख्य अतिथि का उद्बोधन

बांए से दांए – ललित शर्मा, डॉ पूर्णेन्दू सक्सेना, डॉ अनिल कर्णावट, डॉ श्रीधर राव

समारोह के विशेष अतिथि डॉ पूर्णेन्दू सक्सेना ने कहा कि न्यूज एक्सप्रेस के प्रधान सम्पादक श्री ललित शर्मा के लोकज्ञान की कोई सीमा नहीं है। आप किसी भी विषय पर इनसे चर्चा करके अपना ज्ञानवर्धन कर सकते हैं। अभी जो थोड़ी सी पुस्तकों की लायब्रेरी दिखाई दे रही है वह कुछ वर्षों में बड़े पुस्तकालय में बदल जाएगी ऐसा मेरा विश्वास है। ललित जी जिस स्थान पर बैठेंगे वहीं ज्ञान की चर्चा होगी तथा ऐसा नहीं है कि यह किताबी ज्ञान होगा, उन्होंने यह ज्ञान देश दुनिया में घूमकर लोक से प्राप्त किया है। घुमक्कड़ी से प्राप्त किया है तथा इन्होंने घुमक्कड़ी को एक नया आयाम दिया है। साथ ही उदय शर्मा को ब्रांडसग्रो मीडिया एण्ड मार्केटिंग प्रकल्प के लिए शुभकामनाएं देता हूँ वे नित उन्नति की ओर बढें।

न्यूज एक्सप्रेस डॉट कॉम की विशेषताएं:

प्रधान सम्पादक ललित शर्मा का उद्बोधन

वेब साइट के प्रधान संपादक ललित शर्मा ने बताया कि न्यूज एक्सप्रेस 24×7 अपडेट, वीडियो न्यूज, और इंटरैक्टिव फीचर्स प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पोर्टल स्थानीय समाचारों पर विशेष ध्यान देगा और पाठकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा।

उन्होंने बताया कि न्यूज एक्सप्रेस डॉट कॉम वेब समाचार 2009 से संचालित है तथा इसे वर्तमान नवीन रुप प्रदान किया जा रहा है। जिससे पाठकों को समाचार के साथ सांस्कृतिक, जनजातीय, इतिहास, पुरातत्व, साहित्य तथा अन्य विविध विषयों पर आलेख पढने मिलेंगे। न्यूज एक्सप्रेस डॉट कॉम अपनी गुणवत्ता एवं विश्वसनीय बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधान संपादक ललित शर्मा ने कहा कि इस संस्थान को सांस्कृतिक केन्द्र के रुप में भी विकसित करने की योजना है। जिसमें प्रति सप्ताह युवाओं, महिलाओं सहित समाज के सेवानिवृत नागरिकों के लिए भी बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस कार्य में आप सभी का सहयोग अपक्षित है।आप सभी अतिथियों का हृदय से धन्यवाद, जो आपने अपने बहुत मुल्य समय में से कुछ समय हमें दिया। पतंजलि योग समिति एवं उपस्थित सभी परिजनों का धन्यवाद।

ब्रांडसग्रो मीडिया एंड मार्केटिंग की सेवाएं:

अतिथियों द्वारा संस्थान का अवलोकन

कंपनी के निदेशक उदय शर्मा ने बताया कि ब्रांडसग्रो डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कंटेंट क्रिएशन और ब्रांड कंसल्टिंग सेवाएं प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि वे स्थानीय व्यवसायों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद करेंगे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम:

अतिथियों द्वार वृक्षारोपण

इसके पश्चात पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित वृक्षारोपण में मुख्य अतिथि डॉ पूर्णेन्दू सक्सेना सहित डॉ श्रीधर राव, डॉ अनिल कर्णावट, डॉ प्रज्जवल सोनी, प्रधान संपादक ललित शर्मा उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने कदम्ब, गुलमोहर आदि के दस वृक्षों का रोपण किया। वृक्षारोपण के पश्चात स्वल्पाहर के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। न्यूज एक्सप्रेस डॉट कॉम के प्रधान संपादक ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ, उत्तरीय एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

One thought on “न्यूज एक्सप्रेस डॉट कॉम और ब्रांडसग्रो मीडिया एंड मार्केटिंग का शुभारंभ

  • July 8, 2024 at 12:54
    Permalink

    Congratulations And best wishes to you and your team

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *