मंडी में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर तनाव, प्रशासन ने शांति की अपील की
हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली में मस्जिद विवाद (संजौली मस्जिद मामला) के बाद अब मंडी के जेल रोड में भी मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर अब तनाव है। हिंदू संगठनों ने शुक्रवार के लिए मंडी शहर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है और
इसी कड़ी में हिन्दू संगठनों (हिंदू संगठन) के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। इससे पहले, गुरुवार को मस्जिद के अवैध निर्माण को मुस्लिम समाज के लोगों ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है। लेकिन फिर भी सड़कों पर उतरकर लोग विरोध जता रहे हैं। अब शुक्रवार सुबह 11 बजे सेरी मंच पर प्रदर्शनकारी एकत्र हो गए हैं और प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों पर जल तोप (वाटर कैनन) का इस्तेमाल किया जा रहा है।
मंडी प्रशासन ने हालात को देखते हुए बीएनएसएस की धारा 163 (पहले धारा 144) लगा दी है। इसके अलावा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। मंडी शहर की चारों तरफ से अवरोधक (बैरिकेडिंग) की गई है। उधर, मस्जिद के पास ज्यादा संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर में आने वाले वाहनों की जांच (चैकिंग) की जा रही है। मंडी जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
उपायुक्त (डीसी) मंडी अपूर्व देवगन का कहना है कि जिला प्रशासन कानून और नियमों के तहत कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन का औचित्य नहीं रह जाता। उन्होंने बताया कि मंडी शहर के सात वार्डों में बीएनएसएस की धारा 163 लगाई गई है। यदि किसी ने उपद्रव किया और अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कानूनन कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डीसी ने बताया कि मस्जिद वाले विषय में संबंधित विभाग और जिला प्रशासन कानून और नियमों के तहत कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला के लोग समझदार और शांतिप्रिय हैं। दो दिन पूर्व भी लोगों ने शांतिपूर्वक ढंग से अपनी बात रखी थी। ऐसा करने के लिए किसी को मनाही नहीं है, लेकिन किसी भी प्रकार से शांति भंग नहीं होनी चाहिए।
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि मंडी शहर के जेलरोड़ में कुछ अवैध निर्माण पाए गए हैं, जिसमें मस्जिद का कुछ हिस्सा भी शामिल है। प्रशासन के निर्देशों पर उस अवैध निर्माण को हटाने का कार्य जारी है। जो-जो भी विषय प्रशासन, नगर निगम या फिर संबंधित विभाग के पास आ रहे हैं, उन पर नियमानुसार और कानूनों के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जिला के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। गौरतलब है कि इससे पहले, शिमला के संजौली में मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर जमकर बवाल हुआ था। अब इस मामले में छह मामले दर्ज किए गए हैं।