futuredछत्तीसगढ

मुख्यमंत्री श्री साय 23 सितम्बर को करेंगे 51 महतारी सदनों का लोकार्पण

रायपुर, 22 सितम्बर 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 सितम्बर को धमतरी जिले के ग्राम करेलीबड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी सदन लोकार्पण कार्यक्रम में 51 महतारी सदनों को मातृशक्ति को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर वे धमतरी जिले को 245 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।

इस आयोजन में उप मुख्यमंत्री अरूण साव एवं विजय शर्मा, मंत्री राम विचार नेताम और मंत्री टंकराम वर्मा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में सांसद रूप कुमारी चौधरी एवं भोजराज नाग, विधायक अजय चन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा और जनपद अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

करेलीबड़ी, धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र का गांव है। जिले में महतारी सदन निर्माण योजना के अंतर्गत 4 महतारी सदनों का निर्माण क्रमशः ग्राम पंचायत भेंड्री, मेधा, खरेंगा और करेलीबड़ी में कराया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने, आपसी समरसता स्थापित करने, सामायिक कार्यक्रमों में सामूहिक भागीदारी तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में महतारी सदन का निर्माण कराया जा रहा है।

See also  स्थानीय निकाय चुनावों में VVPAT का इस्तेमाल नहीं होगा, राज्य चुनाव आयोग ने दी सफाई — मतदाता सूची से डुप्लीकेट नाम हटाने के निर्देश

महतारी सदन निर्माण की इस योजना के प्रथम चरण में वर्ष 2024-25 के अंतर्गत कुल 202 महतारी सदनों के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। लगभग 2500 वर्गफीट क्षेत्रफल में निर्मित प्रत्येक महतारी सदन की लागत 24.70 लाख रुपये है। इन भवनों में एक हॉल, कमरा, किचन, स्टोर, दुकान, बाउड्रीवाल, प्रसाधन एवं बोरवेल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

महतारी सदन के लोकार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य की महिला स्व-सहायता समूह की 2 लाख सदस्य महिलाएं वर्चुअल रूप से शामिल होंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिलाओं की क्षमता को देश के विकास से जोड़ने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायतों में महतारी सदन का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है।

इस योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में वर्ष 2025-26 में कुल 166 महतारी सदनों के लिए राज्य शासन द्वारा 50 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। द्वितीय चरण में निर्मित होने वाले प्रत्येक महतारी सदन की लागत 30 लाख रुपये होगी।

See also  बस्तर में बड़ी सफलता: 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, आईजी सुंदरराज बोले - "अब या तो आत्मसमर्पण करें या सामना करें"