साहित्य संदेश देता है उपदेश नहीं : डॉ.चित्तरंजन कर

बिलासपुर। “भाषा संस्कृति है और संस्कृति खेती है,जिसकी फसल साहित्य है। लेकिन साहित्य संदेश देता है, उपदेश नहीं।” ये शब्द प्रसिद्ध भाषाविद और विद्वान साहित्यकार डा.चित्तरंजन कर के हैं ,जो वे विगत दिनों तिल्दा-नेवरा में आयोजित समन्वय साहित्य परिवार छत्तीसगढ़ के 29 वें वार्षिक महोत्सव में मुख्य अभ्यागत की आसंदी से बोल रहे थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से हुआ। ‘समन्वय ‘ के कुल गीत गायन के उपरांत समन्वय के प्रांतीय अध्यक्ष डा.देवधर महंत ने स्वागत भाषण दिया। ‘समन्वय ‘के संस्थापक अध्यक्ष डा.बलराम ने समन्वय के उद्भव और विकास यात्रा को विस्तार से रेखांकित किया। इस अवसर पर तिल्दा-नेवरा पर केन्द्रित वार्षिकांक समन्वय 2024 तथा डा.गंगाधर पटेल ‘पुष्कर’ के दोहा संग्रह ” सपनों का इन्द्रधनुष”, डा.देवधर महंत की काव्य कृति “मेरे हाथ कलम है” एवं महेश श्रीवास की व्यंग्य कृति “कौवे मोती चबा रहे हैं” का लोकार्पण किया गया।

इस वर्ष चर्चित समकालीन कथाकार बसंत राघव, शिक्षाविद और कवि हृदय डा.सुभाषचंद्र शर्मा , कवि सम्मेलन के सिद्धहस्त मंच संचालक कैलाश शर्मा, भक्ति संगीत के लिए मीना तलरिया, चिकित्सा सेवा के लिए डा.श्रीचंद तलरिया, आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए संत मोहनलाल उदासी और रचनात्मक एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए शमनलाल खूबचंदानी तथा हीरानंद भोजवानी को समन्वय रत्न सम्मान 2024 से नवाजा गया।

इस वर्ष से हिन्दी के उल्लेखनीय गीतकार पं.लक्ष्मीनारायण शर्मा ‘साधक’ की स्मृति में काव्य सम्मान की शुरुआत साधक जी के परिवार के सहयोग से की गई। प्रथम काव्य सम्मान 2024 इन दिनों छत्तीसगढ़ी कोकिला कही जा रही चर्चित कवयित्री संतोषी श्रद्धा महंत को प्रदान किया गया। इस सम्मान के तहत उन्हें 5001/ पांच हजार एक रूपये की धनराशि के साथ स्मृति चिन्ह , प्रशस्ति पत्र , शाल एवं श्रीफल भेंट किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र को विशिष्ट अतिथि समकालीन प्रसिद्ध नवगीतकार डा.अजय पाठक , प्रसिद्ध नेत्र सर्जन और समाजसेवी डा.ललित माखीजा, पूर्व सांसद एवं प्रसिद्ध क्रिमिनल लायर गोविंदराम मिरी , शिक्षाविद और साहित्यकार डा.उमाशंकर तिवारी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी और अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंचल के प्रसिद्ध समाजसेवी , कवि हृदय हीरा हरिरामानी ने संबोधित किया।

द्वितीय सत्र में योगेश्वर श्रीकृष्ण के जीवन के प्रेरक प्रसंगों पर डा.बलराम का महत्वपूर्ण व्याख्यान हुआ। वहीं संत मोहनलाल उदासी तथा मीना तलरिया द्वारा मधुर और कर्णप्रिय गायन प्रस्तुत किया गया ज्ञ। दोनों सत्रों का कुशल संचालन महेश श्रीवास ने किया।

तृतीय सत्र में कवि गोष्ठी हुई , जिसमें डा.चित्तरंजन कर , मीर अली ‘मीर , डा.उमाशंकर तिवारी ,मोहनलाल “निर्दोष”, राजेश चौहान रायपुर’, सलिल तिवारी जबलपुर,संतोषी श्रद्धा महंत , प्रो. ज्योति दीवान “मुक्तिका” कोरबा, सरिता तिवारी बलौदा बाजार, रामकुमार साहू “मयारू” पोखन जायसवाल, पूरन जायसवाल पलारी , बुधराम यादव , डा.सुधाकर बिबे बिलासपुर , डा.राजेन्द्रकुमार वर्मा, ब्रजेश श्रीवास्तव “अब्र” , मदन सिंह ठाकुर रतनपुर , संतोष श्रीवास दीपका एवं मोहनलाल सहित विभिन्न कवियों ने काव्यपाठ किया। कवि गोष्ठी का सफल संचालन कैलाश शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *