कोयला घोटाला: सूर्यकांत तिवारी का ACB चीफ पर धमकी का आरोप
छत्तीसगढ़ कोयला लेवी मामले में जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के चीफ अमरेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तिवारी का दावा है कि मिश्रा ने उन्हें जेल अधीक्षक के चेंबर में बुलाकर धमकी दी थी कि वे कोयला परिवहन में हुए भ्रष्टाचार के पैसे को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचाने की बात स्वीकार करें, अन्यथा उनके परिवार को नुकसान भुगतना पड़ेगा।
तिवारी ने विशेष कोर्ट में अपने वकील फैजल रिजवी के माध्यम से आवेदन देकर यह आरोप लगाया है, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई की है और शुक्रवार को फैसला सुनाया जाना है। तिवारी का आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से एसीबी चीफ लगातार जेल परिसर में आकर दबाव बना रहे हैं कि वे भूपेश बघेल का नाम लें, और अन्य अफसरों व व्यापारियों को भी इसी प्रकार का दबाव झेलना पड़ रहा है।
इस मामले के चलते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सूर्यकांत तिवारी से मिलने जेल पहुंचे, लेकिन उन्हें तिवारी से मिलने की इजाजत नहीं मिली। बघेल ने इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस को पत्र लिखने की बात कही है।
इस घटना से कोयला घोटाले और उससे जुड़े अधिकारियों के खिलाफ की जा रही जांच में और अधिक विवाद उत्पन्न हो सकता है।