मुख्यमंत्री ने कहा: हम आपके सेवक हैं, समस्याओं को खुलकर बताएं
कोरबा, 05 मई 2025। छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तीसरे चरण का आगाज आज कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के मदनपुर ग्राम में हुआ। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने समाधान शिविर में शामिल होकर ग्रामीणों से संवाद किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि “हम आपके सेवक हैं, आपकी समस्याओं का समाधान ही हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि पहले दिन ही ऊर्जाधानी कोरबा आकर आप सभी से मिलने का अवसर मिला।
मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य आम नागरिकों से सीधे मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण करना और योजनाओं की जमीनी हकीकत जानना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अपनी समस्याएं बेझिझक चिट्ठी में लिखकर समाधान शिविर में दें — सरकार उनके समाधान के लिए तत्पर है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने अपनी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए बताया कि डेढ़ वर्ष में मोदी की गारंटी के तहत किए गए हर वादे को पूरा किया गया है। इनमें प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति, किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, दो वर्ष का धान बोनस, महतारी वंदन योजना, तेंदूपत्ता संग्रहण दर में बढ़ोतरी और रामलला दर्शन योजना शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि अब राज्य में अटल डिजिटल सेवा केंद्र की शुरुआत हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों को बैंक जैसी सुविधाएं गाँव में ही मिलेंगी। इसके अलावा, जमीन की रजिस्ट्री के साथ नामांतरण की प्रक्रिया भी आसान बनाई गई है — अब एक घंटे से कम समय में नामांतरण होगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही केंद्रीय पंचायत मंत्री श्री शिवराज सिंह के दौरे के दौरान लाखों प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होंगे। उन्होंने बताया कि अब नियमों में ढील देकर अधिक पात्र लोगों को आवास का लाभ दिया जाएगा।
समाधान शिविर में उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, विधायक श्री तुलेश्वर सिंह मरकाम, श्री प्रेमचंद पटेल, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, सचिव श्री पी. दयानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
शिकायतों का हुआ वाचन, समाधान की प्रक्रिया में तेजी
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने बताया कि जिले में अब तक 1,78,418 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ग्राम मदनपुर क्लस्टर में कुल 3769 आवेदन आए, जिनमें से 29 शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। समाधान शिविर में एसडीएम सुश्री सीमा पात्रे ने शिकायतों का वाचन किया और डीएमएफ से विकास कार्यों को पूरा करने की बात कही।
योजनाओं से बदल रही ग्रामीणों की ज़िंदगी
समाधान शिविर में पीएम आवास, महतारी वंदन योजना और पीएम सम्मान निधि के लाभार्थियों ने मंच से अपनी कहानियाँ साझा कीं। पीएम आवास की लाभार्थी श्रीमती राजनंदिनी डोंगरे ने बताया कि उनका पक्का घर बन चुका है; महतारी वंदन योजना की श्रीमती रमाबाई पैकरा ने बताया कि उन्होंने मिली राशि बेटियों की शिक्षा के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में जमा कराई है; किसान कन्हैया लाल ने कहा कि उनकी ज़मीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन हो गया है और इसका प्रमाण पत्र मिल चुका है।
मुख्यमंत्री ने इन बदलावों को सुशासन तिहार की सफलता का प्रमाण बताया और जनता से निरंतर संवाद बनाए रखने की अपील की।