करोल बाग में चारमंजिला इमारत ढही, गनीमत रही कि दुकानें बंद थीं
सुबह ८ बजकर ४० मिनट पर करोल बाग के देव नगर में एक चार मंजिला पुरानी इमारत ढह गई। गनीमत यह बताई जा रही है कि उस समय तक बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर की कोई दुकान नहीं खुली थी।
करोल बाग के देव नगर में आज सुबह एक चार मंजिला पुरानी इमारत ढह गई। गनीमत यह बताई जा रही है कि उस समय तक बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर की कोई दुकान नहीं खुली थी। ऊपर वाले तीन फ्लोर पर बने गोदाम और कारखाने भी नहीं खुले थे।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसा ८ बजकर ४० मिनट पर हुआ। शुक्र यह रहा कि बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर की दुकानें और गोदाम १० बजे तक खुलते हैं। इसलिए हादसे में किसी के चपेट में आने की आशंका नहीं है। बताया जा रहा है कि गिरने से पहले बिल्डिंग कुछ मिनटों के लिए एक तरफ झुक गई थी, उस बीच कुछ लोग खतरे की जद से बाहर निकलने में कामयाब रहे। इसलिए यह आशंका कम है कि बिल्डिंग के मलबे में ज्यादा लोग दबे हो सकते हैं।
बताया जा रहा है कि रात में बिल्डिंग में कोई रुकता नहीं था। फिर भी बचाव कार्य करने वाली एजेंसियां किसी के दबे होने की आशंका से सावधानी से मलबा हटाने का काम कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली थी।