हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर ‘Travel with Jo’ नाम से मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली मल्होत्रा पर भारत की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों तक पहुंचाने का गंभीर आरोप है।
यात्रा व्लॉगर से संदिग्ध जासूस तक
मल्होत्रा पिछले कई वर्षों से यूट्यूब पर यात्रा संबंधी वीडियो बनाती रही हैं। 2011 में शुरू हुए उनके चैनल पर 487 से ज्यादा वीडियो हैं और 3.81 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने बांग्लादेश, भूटान, कश्मीर और पाकिस्तान जैसे इलाकों की यात्राएं की हैं। खुद को वह “Nomadic Leo Girl” और “Wanderer Haryanvi Punjabi” कहती हैं।
गोपनीयता कानून और BNS के तहत मामला दर्ज
हिसार पुलिस ने मल्होत्रा को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत गिरफ्तार किया है। एफआईआर के मुताबिक, उनका संपर्क पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुआ था, जिसे भारत सरकार पहले ही “अवांछनीय व्यक्ति” घोषित कर चुकी है।
पाकिस्तान उच्चायोग में खास मेलजोल
एक व्लॉग वीडियो में ज्योति ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया था। वीडियो में वह सीधे उच्चायोग पहुंचती हैं और एहसान-उर-रहीम से आत्मीयता से मिलती हैं, जिससे उनके बीच पहले से संबंध होने का संकेत मिलता है। इसके बाद वह आयोजन की तारीफ करती दिखती हैं।
पहले ही दी गई थी चेतावनी
मल्होत्रा की गतिविधियों पर सवाल पिछले साल ही उठाए जा चुके थे। मई 2024 में ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कपिल जैन नामक उपयोगकर्ता ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को टैग करते हुए अपील की थी कि मल्होत्रा की गतिविधियों पर नज़र रखी जाए। उन्होंने बताया कि पहले वह पाक उच्चायोग के कार्यक्रम में गई थीं और फिर कश्मीर की यात्रा की, जो संदेह पैदा करता है।
पाकिस्तान और बाली की यात्राएं
2023 में मल्होत्रा ने कथित तौर पर पाकिस्तान की दो यात्राएं कीं, जहां उन्होंने अली एहवान, शाकिर और राणा शहबाज़ नामक लोगों से मुलाकात की। उन्होंने अपने मोबाइल में इनसे जुड़े नंबर नकली नाम जैसे “जट्ट रंधावा” के नाम से सेव किए थे। इसके अलावा वह इंडोनेशिया के बाली भी गईं, जहां एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के साथ यात्रा करने की बात सामने आई है।
जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज
फिलहाल ज्योति मल्होत्रा पुलिस हिरासत में हैं और उनकी डिजिटल गतिविधियों, संपर्कों और विदेश यात्राओं की गहन जांच की जा रही है। इस पूरे प्रकरण ने सोशल मीडिया जगत को झकझोर कर रख दिया है, और यह सवाल उठाया है कि आखिर जासूसी जैसे मामलों में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का किस हद तक दुरुपयोग हो सकता है।