futuredछत्तीसगढ

वन भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों में जागरूकता, देवरी में ‘जल-जंगल यात्रा’ का आयोजन

बलौदाबाजार, देवपुर। वनमंडल अधिकारी श्री धम्मशील गणवीर के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र देवपुर अंतर्गत देवरी परिवृत में “जल-जंगल यात्रा” का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य जल, जंगल और जीवन के बीच के गहरे संबंध को समझाना, पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना, और स्थानीय समुदाय को संरक्षण के प्रयासों से जोड़ना था।

कार्यक्रम में राजदेवरी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री संतोष पैकरा के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों को एक व्यापक वन भ्रमण कराया गया, जिसमें उन्हें प्राकृतिक वन संपदा, जैवविविधता और पर्यावरणीय संतुलन की बारीकियों से परिचित कराया गया।

इस दौरान बच्चों और ग्रामीणों को वन्य जीवों एवं विविध वनस्पतियों की जानकारी दी गई। विशेषकर तितलियों और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों, उनके जीवन चक्र और पारिस्थितिकी तंत्र में उनके महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्रतिभागियों ने वनों से निकलने वाले नालों और उनमें किए गए भू-जल संरक्षण कार्यों को नजदीक से देखा और जाना कि ये उपाय किस प्रकार भूजल स्तर को बनाए रखने में सहायक होते हैं।

See also  पेंशन और ग्रेच्युटी के इंतज़ार में निराशा में डूबे सैकड़ों शिक्षक : सेवा के बाद उपेक्षा

कार्यक्रम में छात्रों को वन्यजीव संरक्षण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण और सतत जीवनशैली के महत्व पर प्रेरणादायी जानकारी दी गई। उन्हें न केवल पर्यावरण से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया, बल्कि पर्यावरण विज्ञान, वानिकी, और जैवविज्ञान जैसे विषयों में करियर विकल्पों की जानकारी भी दी गई, जिससे वे भविष्य में इस दिशा में सार्थक योगदान दे सकें।

इस अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल राजदेवरी परिसर तथा वन सहायक परिवृत आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और अपने आसपास हरियाली बढ़ाने का प्रण दोहराया।

कार्यक्रम में ग्राम राजदेवरी के सरपंच, प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल श्री चंद्रहास ठाकुर, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं सदस्यगण, विद्यालय के शिक्षकगण, ग्रामवासी, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण तथा सुरक्षा श्रमिकों की उत्साहजनक उपस्थिति रही।

रुपेश वर्मा, अर्जुनी