futuredताजा खबरेंविश्व वार्ता

ईरान-इज़राइल टकराव तेज़, तेहरान में खुफिया प्रमुख की मौत का दावा: नेतन्याहू

इज़राइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है, जहां इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को दावा किया कि तेहरान में ईरानी खुफिया प्रमुख मोहम्मद काज़ेमी और उनके डिप्टी को इज़राइली हमलों में मार गिराया गया है।

फॉक्स न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा, “कुछ ही क्षण पहले हमें जानकारी मिली है कि हमने तेहरान में ईरान के खुफिया प्रमुख और उनके डिप्टी को निशाना बनाकर मार दिया है।” उन्होंने आगे कहा कि इज़राइली वायुसेना के पायलट ईरान के आसमान में सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बना रहे हैं।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार सुबह शुरू हुए इज़राइली हमलों में अब तक 224 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इज़राइल ने कहा है कि उसके यहां 14 लोगों की मौत हुई है और करीब 390 लोग घायल हुए हैं।

नेतन्याहू ने इस दौरान यह भी बताया कि नतान्ज़ स्थित ईरान की प्रमुख परमाणु संवर्धन सुविधा को नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “हमने नतान्ज़ के मुख्य केंद्र को खत्म कर दिया है।”

See also  मुख्यमंत्री ने जापान से फ़ोन पर बस्तर बाढ़ राहत कार्यों की प्रगति जानी, अधिकारियों को दिए निर्देश

इज़राइली प्रधानमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि गाज़ा में बंधकों की रिहाई के लिए वार्ता को आगे बढ़ाने के निर्देश उन्होंने दिए हैं, क्योंकि उन्हें इस दिशा में एक “संभावना” नजर आ रही है।

इज़राइल ने शुक्रवार को “ऑपरेशन राइजिंग लायन” की शुरुआत की थी, जिसमें कई ईरानी सैन्य मुख्यालयों और परमाणु ठिकानों को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया है।

वहीं, ईरान ने “ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस 3” के तहत इज़राइल को जवाब देने की चेतावनी देते हुए कहा है कि वह “नरक के द्वार खोल देगा”।

नेतन्याहू ने स्पष्ट किया है कि इज़राइल का उद्देश्य ईरान की शासन व्यवस्था को बदलना नहीं है, बल्कि उसके परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को समाप्त करना है। उन्होंने कहा, “हम दो अस्तित्वगत खतरों — परमाणु हथियार और मिसाइल प्रणाली — को समाप्त करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएंगे। यह सिर्फ हमारी सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को इस खतरनाक शासन से बचाने के लिए है।”

See also  छत्तीसगढ़ बना निवेश का आकर्षण, मुख्यमंत्री साय ने सियोल में ATCA से की मुलाकात

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : राज्यों की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख