इंडिगो विमान में बम की धमकी की सूचना देने के बाद रायपुर में आपात लैंडिंग, 187 यात्री सुरक्षित
रायपुर। नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद उसे रायपुर हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई सुरक्षा कारणों से की गई, ताकि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह विमान में 187 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। धमकी मिलने के बाद हवाई अड्डे के अधिकारियों ने विमान को तत्काल रायपुर एयरपोर्ट पर उतारने का निर्णय लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि धमकी के बाद विमान को सुरक्षित रूप से लैंड कराना एक जरूरी कदम था और इसके बाद विमान की पूरी जांच की गई।
फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और इस धमकी के पीछे के तथ्यों को स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है।