futuredताजा खबरें

अतिशेष प्रधान पाठकों और सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ

रायपुर, 31 मई 2025/ राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री अजीत वसंत की उपस्थिति में आज कोरबा जिले में अतिशेष प्रधान पाठकों एवं सहायक शिक्षकों की पदस्थापना हेतु काउंसिलिंग प्रक्रिया राजीव गांधी ऑडिटोरियम, ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित की गई।

प्रथम चरण में वरिष्ठता के आधार पर अतिशेष प्रधान पाठकों की काउंसिलिंग संपन्न हुई, जिसमें उन्होंने रिक्त पदस्थापन स्थलों में से अपनी पसंद के विद्यालयों का चयन किया। इसके पश्चात सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया जारी रही, जिसमें निर्धारित सूची के अनुसार शिक्षक अपने लिए उपयुक्त विद्यालय का चयन कर रहे हैं।

कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने काउंसिलिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता को रेखांकित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशों के अनुरूप शिक्षकविहीन तथा एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में अतिशेष शिक्षकों का समायोजन किया जा रहा है। इससे दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को नियमित शिक्षक उपलब्ध होंगे और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि काउंसिलिंग में चयन के पश्चात संबंधित विद्यालय के लिए तत्काल नवीन पदस्थापना आदेश भी जारी किया जा रहा है।

See also  छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को स्वच्छता में राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रपति 17 जुलाई को करेंगी पुरस्कृत

शिक्षिका ने जताई संतुष्टि
प्राथमिक शाला जेंज़रा की शिक्षिका श्रीमती देकुमारी साहू ने काउंसिलिंग प्रक्रिया में सहभागिता कर अपने पसंद के विद्यालय ढेलवाडीह का चयन किया। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि काउंसिलिंग प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित रही, जिससे उन्हें अपने अनुरूप विद्यालय चुनने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि अब वह नवीन विद्यालय में शिक्षकीय दायित्वों का निर्वहन करने को उत्साहित हैं।

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : राज्यों की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख