\

विवेकानन्द केन्द्र बिलासपुर द्वारा गीता जयंती पर अमृत परिवार मिलन का आयोजन

बिलासपुर/ विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा बिलासपुर द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में अमृत परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर रहा। विवेकानन्द केन्द्र का यह कार्यक्रम अध्यात्म और गीता दर्शन के प्रचार-प्रसार का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ। इसके माध्यम से जीवन के मूल्य और आध्यात्मिक ज्ञान सरल और सुलभ रूप में जनसामान्य तक पहुंचाए गए।

मुख्य वक्ता और उनके विचार

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री पीताम्बर सिंह ठाकुर जी, ट्रस्टी सदस्य एवं व्यवस्थापक, अध्यात्म विज्ञानशाला विद्यापीठ, ओंकारेश्वर (उज्जैन) उपस्थित रहे। उन्होंने श्रीमद भगवद्गीता के श्लोकों और दृष्टांतों के माध्यम से यह बताया कि सामान्य जन गीता के ज्ञान को अपने जीवन में कैसे उतार सकते हैं। उन्होंने गीता के दर्शन के अनुसार पंचतत्व, मन, बुद्धि, अहंकार, सत्व, रजो और तमो गुणों की सरल व्याख्या की।

केंद्र के प्रमुख वक्ताओं का योगदान

कार्यक्रम में श्री अनिल साहू, नगर प्रमुख ने विवेकानन्द केन्द्र का परिचय दिया। टिकेश्वर कौशिक, छत्तीसगढ़ विभाग सह प्रमुख ने अमृत परिवार विषय के महत्व को समझाया। विभाग संचालक श्री प्रतीक शर्मा जी ने विवेकानन्द केन्द्र के विभिन्न आयामों की जानकारी दी।

श्रीमती किरन बंजारे दीदी ने गीत और भजन प्रस्तुत किए, जबकि नगर सह प्रमुख श्री विवेक पांडेय ने विवेकानन्द केन्द्र की उपाध्यक्ष पद्मश्री सुश्री निवेदिता भिड़े दीदी का संदेश पत्र पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम के वक्ताओं का परिचय अनुपम उपाध्याय जी ने कराया।

कार्यक्रम का संचालन और समापन

कार्यक्रम का संचालन डॉ. शीला शर्मा जी ने कुशलतापूर्वक किया। आभार प्रदर्शन विभाग प्रमुख डॉ. उल्हास वारे जी ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया गया, जिसमें श्रोताओं की शंकाओं का समाधान किया गया।

विशिष्ट अतिथि और प्रतिभागी

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. संजय आयदे जी, डॉ. श्रीमती सुषमा पंड्या जी, डॉ. बाबूलाल पंड्या जी, युगल किशोर, किरन स्वर्णकार, श्रीमती पद्मिनी पटेल जी, भुनेश्वर पटेल जी, डॉ. एल. एन. दुबे जी, दीपक भारती जी, भरत पाखमोडे जी, गौरव साहू जी, अधिवक्ता अमित तिवारी जी, अधिवक्ता मनीष पाठक जी, राहुल साहू जी, अनीश परिहार जी, जयंत सिंह जी, नेहा भारती जी, गिरीश तिवारी जी, महेंद्र चौहान जी, के. आर. दीक्षित जी, अखिलेश्वर राजपूत जी, शिवा टेंगवर जी, कार्यालय प्रभारी प्रवीण यादव जी, एवं नगर संगठक योगेंद्र राठौड़ जी उपस्थित रहे।

प्रेषक

टिकेश्वर कौशिक, बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *