futuredसाहित्य

अब त्योहारों में वो बात नहीं

आते हैं त्योहार सभी पर,
अब त्योहारों में वो बात नहीं रहती,
हैं सुविधाएँ सारी लेकिन,
खुशनुमा कोई रात नहीं रहती,
होली और दीवाली हमको याद नहीं रहती।

होली मिलन दिवाली पूजा,
होता है सब कुछ अब भी,
पर पहले वाली मुलाकात नहीं रहती,
होली और दीवाली हमको याद नहीं रहती।

ना रंगो में रंगत रही,
ना छुरछुरिया में चमक,
ना लोगों में उत्साह रहा,
ना त्योहारों में दमक,
हँसी- ठिठोली साथ नहीं रहती,
होली और दीवाली हमको याद नहीं रहती।

अब फाल्गुन में फाग न होते हैं,
होली वाले दिन भी सब,
अपने घर में सोते हैं,
और दिवाली में भी अब,
कोई ख़ास बात नहीं रहती,
होली और दीवाली हमको याद नहीं रहती।।

 

कोमल कनौजिया
See also  नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्रारंभ, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ