किसान आंदोलन नोएडा में बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े राकेश टिकैत को अलीगढ़ में रोका गया
नोएडा/दिल्ली, दिल्ली की सीमा पर किसानों का बड़ा जमावड़ा देखा गया, जब उत्तर प्रदेश के नोएडा से किसानों को दिल्ली जाने से रोका गया। किसान संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में किसान दल दलित प्रेरणा स्थल तक पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस बीच, प्रदर्शनकारी किसान उग्र हो गए और उन्होंने बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, हालांकि उन्होंने सड़क पर जाम नहीं लगाया और उसे खाली कर दिया। इसके बाद, किसान दल ने वहीं दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन जारी रखा।
राकेश टिकैत को टप्पल में रोका गया, किसान नेता राकेश टिकैत को अलीगढ़ के टप्पल में पुलिस ने रोक लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश टिकैत करीब 150 कार्यकर्ताओं के साथ नोएडा पहुंचे थे, जहां उन्हें पुलिस ने टप्पल में ही रोक लिया। इसके बाद, किसानों को दलित प्रेरणा स्थल पर ही रोका गया और पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
किसानों का प्रदर्शन, सोमवार को किसान महामाया फ्लाइओवर से दिल्ली की ओर कूच करने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दलित प्रेरणा स्थल पर ही रोक लिया। इस जगह पर किसानों ने अपनी जिद के तहत धरना जारी रखा। पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन किसान वहीं प्रदर्शन करते रहे।
किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा और वे दिल्ली कूच की घोषणा भी कर सकते हैं।