\

प्रधानमंत्री ने जांगला में की ई-रिक्शे की सवारी

रायपुर/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजापुर जिले के ग्राम जांगला में ई-रिक्शा की सवारी का आनंद लिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ जब जांगला के बीपीओ सेंटर का अवलोकन करने के बाद बाहर निकले तो वहां अपना ई-रिक्शा लेकर श्रीमती सविता साहू खड़ी थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ई रिक्शा की सवारी करते हुए

प्रधानमंत्री ने श्रीमती सविता साहू का हाल-चाल पूछा। श्रीमती सविता ने बताया कि वे ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार की मदद कर रही हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने श्रीमती साहू के हौसले की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने रेडियो वार्ता मन की बात में ई-रिक्शा चलाने वाले दंतेवाड़ा के महिला स्व-सहायता समूह की तारीफ करते हुए इन महिलाओं को आदिवासी बहुल क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया था।

उल्लेखनीय है कि असंगठित क्षेत्र और भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ई-रिक्शा वितरण योजना शुरू की गई है।