\

कृषि वैज्ञानिक प्रो. (डॉ) जी एल शर्मा को मिला कृषि रत्न सम्मान

रायपुर। समाजसेवी संस्था ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ ने मंगलवार को वृंदावन हॉल में मानव व प्राणी सेवा के कई कार्यों में सहयोग करने वाले दानवीरों का सम्मान कर अपना 8वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया।
संस्था की अध्यक्षा सुषमा तिवारी ने बताया, इस आयोजन में शहर के ऐसे दानदाता परिवार सम्मानित हुए, जिन्होंने दुःख की घड़ी में अपने परिवार के सदस्यों के देहावसान के बाद लोक कल्याण के लिए उनके पार्थिव देह और उनके नेत्रों का दान किया। वे भी सम्मानित हुए जिन्होंने स्वयं 50 से अधिक बार रक्तदान किया। वहीं कृषि क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि के लिए स्व. डॉ. मणिशंकर शर्मा की स्मृति में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. जी. एल. शर्मा को कृषि रत्न सम्मान से नवाजा गया।
मुख्य अतिथि थे सांसद बृजमोहन अग्रवाल । अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत कर रहीं थीं। समाजसेवी आनंद सिंघानिया, महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले एवं वरिष्ठ पत्रकार संजीव गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे। संस्था के संरक्षक अजय शर्मा, अध्यक्ष सुषमा तिवारी, महासचिव ममता शर्मा,
सलाहकार सुमन कमलेश शर्मा, चंद्रसेना दीवान, सीमा अग्रवाल, स्वाति सोनी, हेमलता, केशव सोनकर आदि समेत सभी सदस्य सम्मिलित थे।
इनका हुआ सम्मान:- आशीर्वाद एक कदम समाज की ओर, स्वाध्याय सत्संग मंडली कालीबाड़ी, एलआईसी ब्रांच-1 महिला समिति, वनबंधु परिषद, आभास फाउंडेशन, चिकित्सा उपकरण सेवा में सहयोग के लिए डॉ. मुकेश शाह, श्रीमती राजेश्वरी तिवारी, प्रो. अजय शर्मा, श्रीमती शिखा मित्रा, इकबाल मोहम्मद शिक्षा क्षेत्र में कार्यों के लिए डॉ. सरिता संजय बाजपेई, डॉ. संजय शुक्ला, उमेश शर्मा जियोलॉजिस्ट, गौ सेवा के लिए स्वाति सोनी, ममता बड़गैय्या, सीमा अग्रवाल, हेमलता तिवारी, कमल सावरकर । पार्थिवदेह के दानदाता जाजोदिया व झा परिवार, नेत्र दानदाता महावदी व भट्टाचार्य परिवार। 50 से अधिक बार रक्तदान करने वाले अनिता अग्रवाल व दिलेश्वर दहिवेली।
दिव्यांग बच्चों व बुजुर्गों ने दी मोहक प्रस्तुतियां
आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा बढ़ते कदम- वृद्धाश्रम के बुजुर्गों, अर्पण दिव्यांग स्कूल के बच्चों तथा घरौंदा दिव्यांग आश्रय स्थल के मानसिक दिव्यांग बच्चों और संस्था के सदस्यों व अन्य आमंत्रित कलाकारों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां । इस कार्यकम का संचालन अमृतांशु शुक्ला ने किया। वहीं संस्था सचिव ममता शर्मा ने सबका
आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *