मुख्यमंत्री ने किया मनोविकास केंद्र का अवलोकन, बच्चों की प्रतिभा को सराहा
बलौदाबाजार, 28 मार्च 2025 – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कृषि उपज मंडी परिसर में संचालित मनोविकास केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों से बातचीत कर उनकी प्रगति की जानकारी ली और अभिभावकों से फीडबैक प्राप्त किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत योग, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर मुख्यमंत्री भावविभोर हो उठे और उनकी प्रतिभा की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने पूर्व कोविड केंद्र को पुनः उपयोग में लाकर इसे मनोविकास केंद्र बनाने की पहल को अनुकरणीय मॉडल बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास समाज में समावेशिता और करुणा को बढ़ावा देते हैं।
जनवरी 2025 में प्रारंभ यह केंद्र, अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र के सीएसआर मद से संचालित हो रहा है और 40 से अधिक बच्चों को विशेष शिक्षा, चिकित्सा सहयोग, कौशल विकास और पुनर्वास सेवाएँ प्रदान कर रहा है। यहाँ फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी, सिलाई, कंप्यूटर साक्षरता, बागवानी और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक जैन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।