चिराग पासवान को मिली नई Z कैटेगरी सुरक्षा: सीआरपीएफ जवानों की तैनाती
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। गृह मंत्रालय ने उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है, जिसके तहत अब उनकी सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान तैनात होंगे।
चिराग पासवान अब 33 सुरक्षागार्डों के घेरे में रहेंगे, जिसमें उनके घर पर 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड, 6 व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ), और तीन शिफ्टों में 12 कमांडो की आर्म्ड स्कॉर्ट शामिल होगी। इसके अलावा, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 प्रशिक्षित ड्राइवर राउंड द क्लॉक तैनात रहेंगे। भारत सरकार देश के वीवीआईपी लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराती है, जिसे पांच श्रेणियों में बांटा गया है: X, Y, Y प्लस, Z और Z प्लस। इसके अतिरिक्त, एसपीजी सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री को दी जाती है। चिराग पासवान की सुरक्षा में इस वृद्धि से यह स्पष्ट होता है कि उनकी सुरक्षा प्राथमिकताओं में वृद्धि हुई है, जो सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।