बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद
बीजापुर, 9 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने अब तक 31 नक्सलियों को मार गिराया है। आज बीजापुर नेशनल पार्क इलाके में आज सुबह जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी शुरू हुई, जो अब भी जारी है। इस एनकाऊंटर में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।
सुनियोजित ऑपरेशन में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता
डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और बस्तर फाइटर के जवानों ने इस अभियान को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों को इलाके में भेजा गया। इसके बाद जवानों ने चारों ओर से घेराबंदी कर नक्सलियों पर हमला किया।
घायल जवानों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी
मुठभेड़ के दौरान घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। इसके लिए जगदलपुर से हेलिकॉप्टर रवाना किया गया है, जो घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर पहुंचाएगा।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
अब तक इस अभियान में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। यह ऑपरेशन अब भी जारी है, और सुरक्षाबल पूरे इलाके की गहन तलाशी ले रहे हैं।