futuredखबर राज्यों से

फ़ोन कॉल पर परिजनों की गिरफ़्तारी बता कर ठगने का नया तरीका

रायपुर, 24 अप्रैल/ ठगों ने ठगी के नये नये तरीके इजाद कर लिये है, अभी एक नया तरीका इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें फ़ोन लगा कर परिवार के किसी सदस्य की गिरफ़्तारी का संदेश दिया जाता है, उसके बाद उसे छोड़ने के एवज में रुपयों की मांग की जाती है। पुलिस के नाम से लोग घबरा जाते हैं और ठगों का आसान शिकार बन जाते है। इसलिए मां-बहन, पत्नी जरा सतर्कता बरतना चाहिए, क्योंकि कोई पाकिस्तान के साथ कहीं से भी आपको कॉल कर बेटे, भाई, पति को रेप के आरोप में गिरफ्तार करने की जानकारी देकर, छुड़ाने के लिए हजारों रूपए की मांग कर सकता है।

कल ही दो ऐसे ही कॉल सामने आए हैं। एक कॉल नवा रायपुर में मंत्रालय कर्मी को और एक डौंडी निवासी महिला को। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे पंचायत ग्रामीण विकास विभाग की कर्मी को वाट्सअप कॉल आया। कॉलर ने पहले नाम पूछा और फिर कहा कि वह सदर बाजार थाना (जो रायपुर में है ही। नही) से बोल रहा है। आपके बेटे को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है, केस दर्ज करने से पहले बता रहे हैं जेल जाने से बचाना है तो बताए नंबर पर अभी 40 हजार सेंड कर दो।

See also  नवा रायपुर में ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी का सीधा प्रसारण : मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और नागरिकों सहित किया श्रवण

उसने फोन डिस्कनेक्ट न करते हुए डीएसपी कहकर अपने दो साथियों से भी बात कराई। कहा कि एसपी साब नहीं मान रहे तत्काल रकम ट्रांसफर करें। पीछे से एक दो लड़कों के रोने और बचा लेने की भी आवाज़े सुनाई दे रहीं थी। यह सुन महिला कर्मी दहाड़ मारकर दफ्तर में ही रोने लगी। और उसने पैसे ट्रांसफर भी किए। लेकिन ट्रांजेक्शन फेल रहा।

कर्मी ने कॉलर से कहा कि उसका बेटा तो घर पर है, वो ऐसा नहीं कर सकता। इस पर अज्ञात कॉलर ने कहा कि मां होकर ऐसे ही संस्कार देती हो, हो सकता है नहीं किया हो, लेकिन लड़कों के साथ तो मिला है। जल्दी पैसे भेजो एफआईआर दर्ज हो जाएगी तो दिक्कत होगी। एसपी साहब नहीं मान रहे।

उसने मांगे गए 40 हजार का हिसाब भी बताया कि एसपी साहब को 20 हजार जाएगा। 10 डीएसपी और 10 मेरे को। महिला कर्मी ने सहकर्मी से फोन लेकर अपने घर पता किया तो बेटा घर पर ही था। उसने अपनी सहकर्मी को फोन देकर उस ढंग से बात कराई। इस सहकर्मी ने जमकर हड़काया और मंत्रालय से बात करना बताते ही उसने फोन डिस्कनेक्ट किया।

See also  राष्ट्रीय खेल दिवस पर ‘संडेज़ ऑन सायकल’ कार्यक्रम, फिटनेस के लिए दिया संदेश

उधर डौंडी निवासी एक अन्य महिला को भी इस अज्ञात कॉलर ने फोन कर स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताया और उसके पति को रेप केस में पकड़ाने की जानकारी दे रकम देने कहा। वह महिला झांसे में नहीं आई, क्योंकि घर पर ही था। महिला ने पूरा माजरा ठगी का समझ लिया था। इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है, आपके धन पर ठगों की नजर है। जरा सा डरे या भावुक हुए तो बड़ी चपत लग सकती है।