भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डे ने डोंगरगढ़ क्षेत्र के गांवों का दौरा किया
राजनांदगांव, 8 अप्रैल। भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने रविवार को डोंगरगढ़ विस क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव का दौरा कर अनेक स्थानों में आयोजित सभा को संबोधित करते कहा कि कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में कोई दम नहीं है, यह झूठ का पुलिंदा मात्र हैं। इसमें किए वायदों से कोई वर्ग भी प्रभावित होने वाला नहीं हैं, क्योंकि इसके पहले भी कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए घोषणाएं की थी और सत्ता में आने के बाद उनकी सारी घोषणाएं दूर की कौड़ी साबित हुई।
श्री पांडे रविवार को अपना जनसंपर्क अभियान ग्राम गातापार से प्रारंभ किया। तत्पश्चात वे ग्राम टेमरी, गाड़ाघाट, चंगुर्दा, बैगाटोला, इटार, बरबसपुर, पाड़ादाह, पिपलाकछार, घुमका, सलौनी, मुड़पार, ऊपरवाह, कलडबरी, खैरझिटी, तिलई पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया।
किसानों से एमएसपी पर सारी फ़सलें खरीदने के कांग्रेसी घोषणा पर तीखा पलटवार करते हुए श्री पांडे ने कहा कि जिस स्वामीनाथन की रिपोर्ट को आधार बनाकर किसानों की सारी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का वायदा आज कांग्रेस कर रही हैं, उस स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट कांग्रेस के यूपीए शासन के दौरान आई थी। आयोग के रिपोर्ट आने के दौरान कांग्रेस अनेक वर्षों तक केन्द्रीय सत्ता पर रही, तब उसने आयोग की रिपोर्ट को संज्ञान में नहीं लिया न ही उसकी सिफारिशें लागू की, तब कांग्रेस सरकार ने उस रिपोर्ट को रद्दी की टोकरी में फेंक रखा था। अब सत्ता गंवाने के बाद उन्हें स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट व सिफारिशें याद आ रही है। उनके इस दोगलेपन को क्षेत्र व देश के किसान भली-भांति समझ रहे हैं। इससे कांग्रेस को रंचमात्र भी फायदा होने वाला नहीं है।