भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की पुण्यतिथि पर उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
आधुनिक असम के सांस्कृतिक प्रतीक और भारत रत्न से सम्मानित महान कलाकार डॉ. भूपेन हजारिका की पुण्यतिथि पर आज राजभवन में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
डॉ. भूपेन हजारिका को संगीत, साहित्य और सिनेमा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए देश भर में याद किया जाता है। वे न केवल एक उत्कृष्ट गायक और संगीतकार थे, बल्कि समाज की भावनाओं को सुरों में पिरोने वाले एक सच्चे लोक कवि भी थे।
कार्यक्रम में राज्य की प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी, राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना सहित राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने भूपेन हजारिका जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया।
राजभवन परिसर में आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह में उनके गीतों और विचारों को याद करते हुए उन्हें “पूर्वोत्तर का गान-सुधाकर” कहा गया, जिनकी कला आज भी लोगों के दिलों में जीवित है।

