बलौदाबाजार के दो युवाओं ने रचा इतिहास: बाइक से पूरी की केदारनाथ-बद्रीनाथ सहित चारधाम यात्रा
बलौदाबाजार। नगर के दो युवाओं ने साहस और आस्था का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बाइक से उत्तराखंड स्थित चारधाम यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। बलौदाबाजार के सोनपुरी स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर से 2 सितम्बर को प्रारंभ हुई इस यात्रा ने नगरवासियों को गौरवान्वित कर दिया है।
शालीन साहू और हरि पटेल नामक इन दो युवाओं ने करीब 16 दिनों में कुल 4400 किलोमीटर की कठिन यात्रा तय की। यात्रा के दौरान इन्होंने छत्तीसगढ़ के मुंगेली, पंडरिया, मध्यप्रदेश के शहडोल, कटनी, उत्तरप्रदेश के कई जिलों होते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश से होकर उत्तराखंड के सोनप्रयाग तक का सफर तय किया। सोनप्रयाग से केदारनाथ तक की 22 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई पूरी कर दोनों श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए।
बाकी चारधाम—बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा इन्होंने अपनी बाइक से पूरी की। यात्रा के दौरान दोनों युवक अपने साथ टेंट और भोजन बनाने का सामान लेकर चलते रहे। प्रतिदिन लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सुबह 8 बजे यात्रा आरंभ करते और रात 8 बजे किसी सुरक्षित स्थान पर विश्राम करते थे।
दोनों यात्रियों ने पूर्व में भी प्रयागराज कुम्भ, महाराष्ट्र स्थित त्र्यंबकेश्वर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, तथा आंध्रप्रदेश के श्रीशैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की यात्राएं बाइक से पूरी कर चुके हैं।
शालीन साहू ने बताया कि दोपहिया वाहन से की गई यात्रा केवल दर्शक बनने जैसी नहीं होती, बल्कि स्वयं उस अनुभव का हिस्सा बनाती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि भारत जैसे तेजस्वी और ऊर्जा से भरे देश में इस तरह की साहसिक यात्राओं का क्रम बढ़ाना चाहिए।
इस रोमांचक यात्रा ने न केवल नगर का नाम रोशन किया है, बल्कि युवाओं को साहस, आत्मनिर्भरता और आस्था के साथ जीवन जीने की प्रेरणा भी दी है।