futuredखबर राज्यों से

खैरताल में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन, ग्रामीणों को मिलेगा कीचड़ से निजात

-रूपेश वर्मा

बलौदाबाजार/अर्जुनी। जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरताल में 2 सितंबर को अंबुजा फाउंडेशन की पहल पर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

अंबुजा फाउंडेशन से 10 लाख 29 हजार 859 रुपए की स्वीकृति के तहत यह सड़क बनाई जाएगी। स्वीकृत राशि से दुर्गा चौक से लेकर चंदराम वर्मा के घर तक लगभग 250 मीटर लंबी सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों और वार्डवासियों को लंबे समय से हो रही कीचड़ और आवागमन की समस्या से राहत मिलेगी।

भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंबुजा फाउंडेशन की प्रोग्राम मैनेजर मंजूषा (मन) दास, सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर देवकरण बिनझाड़े, ग्राम पंचायत खैरताल की सरपंच प्रेमशंकर वर्मा, उपसरपंच राखी बंजारे, सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर तोपसिंह ध्रुव, तोरण वर्मा, विमल वर्मा, ज्योति वर्मा, तारा वर्मा, बलराम विश्वकर्मा, परसु विश्वकर्मा, सरोज लहरे, ठेकेदार विकास ध्रुव, नरसिंह साहू, दामिनी विश्वकर्मा, भागीरथी साहू, संतोष साहू, गज्जू यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी की।

See also  लोकपरंपराएं एवं संस्कृति समाज को जोड़ने का बेहतर माध्यम : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में गांव के भीतर कीचड़ से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता था। सीसी रोड बनने से अब आवागमन सुगम होगा और गांव का स्वरूप भी निखरेगा।