बारनवापारा में बड़ा हादसा : खेत के कुएं में गिरे चार हाथी, तीन को निकाला गया सुरक्षित, एक का रेस्क्यू जारी
बलौदाबाजार जिले के बारनवापारा अभयारण्य क्षेत्र से सटे ग्राम हरदी में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर खेत में खुदे खुले कुएं में चार जंगली हाथी गिर गए, जिनमें एक शावक भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुबह सात बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
मौके पर दो जेसीबी मशीनों की मदद से हाथियों को निकालने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने भी बचाव कार्य में सक्रिय सहयोग किया। परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल प्रसाद वर्मा ने बताया कि चार में से तीन हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि एक हाथी अभी कुएं में फंसा हुआ है। वन अमला लगातार प्रयास कर रहा है कि उसे भी जल्द बाहर निकाला जा सके।
बताया जा रहा है कि यह कुआं खेत में बिना जगत (घेरा) का बना हुआ था। सोमवार की देर रात जंगली हाथियों का झुंड गांव के आसपास के खेतों में घूम रहा था। उसी दौरान ये चारों हाथी खुले कुएं में गिर पड़े। रात में ग्रामीणों ने जब जोरदार आवाजें सुनीं तो वे मौके पर पहुंचे और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
सुबह-सुबह ही वन विभाग की टीम पहुंची और सीमित संसाधनों के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लगभग साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद तीन हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक हाथी को निकालने का कार्य अभी जारी है।
ग्रामीणों में बढ़ा दहशत का माहौल
उल्लेखनीय है कि पिछले 15–20 दिनों से हाथियों का दल बारनवापारा क्षेत्र के आस-पास लगातार घूम रहा है। इन्हीं हाथियों के झुंड ने दीपावली की रात ग्राम हरदी के एक वृद्ध किसान कनकु राम पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। लगातार बढ़ती हाथियों की गतिविधियों से ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और रात में खेतों की ओर न जाने की अपील की है।

