समाधान शिविर में पहुँचे राजस्व मंत्री व सांसद, वन विभाग के एसडीओ क़ो नोटिस जारी करने के निर्देश
बलौदाबाजार। सुशासन तिहार अंतर्गत विकासखंड सिमगा के ग्राम पंचायत नयापारा में गुरुवार क़ो आयोजित समाधान शिविर में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। समाधान शिविर में क्लस्टर अंतर्गत 12 ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए। क्लस्टर में कुल 4879 आवेदन प्राप्त हुए हुए थे जिसमें 4832 मांग एवं 47 शिकायत से सम्बंधित आवेदन थे। इस अवसर पर सांसद श्री अग्रवाल ने ग्राम पंचायत बछेड़ा में महतारी सदन हेतु 16 लाख रुपये, हाई स्कूल नयापारा में सोलर पैनल हेतु 10 लाख रुपये एवं सी सी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए वन विभाग के एसडीओ क़ो अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कार्यकम क़ो सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर हम लोगों की समस्या सुनने व निराकरण करने गांव -गांव पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में केवल लोगों की समस्या का समाधान ही नहीं हो रहा बल्कि विभिन्न योजनाओं का उपहार भी मिल रहा है।हमारी सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजना लागू किया है जिसका क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है जिससे लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठा है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना में पंजीयन के लिये फिर से पोर्टल खुलेगा।
सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में समस्या का स्पॉट पर ही निराकरण हो रहा है जिससे लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। सुशासन का मतलब ही यही है कि सरकार जो काम कर रही है उसका लाभ जनता क़ो मिल रही है कि नहीं इसको जानने जनता के पास जा रहे हैं । उन्होने इस दौरान लोगों के द्वारा उठाए गये समस्याओ के निराकरण के लिए सीधे संबधित अधिकारी क़ो निर्देशित किया। उन्होंने बिजली की समस्या पर ख़राब ट्रांसफार्मर क़ो 7 दिन में बदलने, मई माह के अंत तक 20 नलकूप खनन करने पीएचई के अधिकारी स्कूलों के बॉउंड्रीवाल, नदी तट,जलाशय किनारे एवं
सभी सीमेंट सायन्त्रो में वृक्षारोपण का प्रस्ताव हेतु वन विभाग एवं सभी सरकारी भवनो में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण हेतु अधिकारियों क़ो निर्देशित किया।
कलेक्टर दीपक सोनी ने सुशासन तिहार में जिले क़ो प्राप्त आवेदन एवं निराकरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समाधान शिविर में लोगों की समस्याओ, मांग व शिकायत का तत्परता से निराकरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नयापारा में समर कैम्प का शुभारम्भ किया गया जिसमें सेल्फ डिफेन्स, योगा, साइबर सिक्योरिटी जागरूकता आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी।शिविर में अतिथियों ने पीएम आवास, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ऋण पुस्तिका, हेलमेट, हम होंगे कामयाब के तहत युवाओं क़ो प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल,महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन,जनपद अध्यक्ष सिमगा दौलत पाल,जिला पंचायत सभापति मोहन लाल वर्मा, शशि आनंद बंजारे,स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी,जिला अध्यक्ष आनंद यादव, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
