\

शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला मिरगी में समर कैंप के सातवें दिन मनाया गया पृथ्वी दिवस

अर्जुनी। शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला मिरगी में चल रहे 12 दिवसीय समर कैंप के सातवें दिन पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह समर कैंप अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। 22 अप्रैल को प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले पृथ्वी दिवस के विशेष अवसर पर बच्चों को शपथ दिलाई गई कि वे अपनी धरती को प्रदूषण मुक्त हरा-भरा और सुंदर बनाने हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे।

इस अवसर पर बच्चों ने धरती माँ कहती हैं बच्चों सुन लो मेरी बात पेड़ लगाओ जल बचाओ जैसे प्रेरणादायक बालगीत को भाव-भंगिमा के साथ प्रस्तुत किया जिससे वातावरण में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। गीतों के माध्यम से बच्चों को संदेश देना एक प्रभावशाली माध्यम रहा जिससे उनमें पर्यावरण के प्रति समझ विकसित होती है।

इसके पश्चात एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पृथ्वी दिवस से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के माध्यम से बच्चों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। रचनात्मक गतिविधियों की कड़ी में कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से बच्चों को अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी चीजें बनाना सिखाया गया। इसके साथ ही थ्रेड आर्ट के माध्यम से बच्चों ने रंग-बिरंगे धागों से मनमोहक आकृतियाँ बनाना सीखा।

कार्यक्रम का समापन बूझो तो जानो गतिविधि के साथ हुआ जिसमें बच्चों ने पहेलियों और प्रश्नों के उत्तर देकर न केवल मनोरंजन किया बल्कि ज्ञानवर्धन भी किया। समर कैंप के इस विशेष दिन ने बच्चों को सीखने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। समर कैंप का सफल संचालन प्रभारी प्रधानपाठक ईश्वर प्रसाद रजक के मार्गदर्शन शिक्षक द्वय गजपति प्रसाद ध्रुव एवं हेमकुमार देवांगन के सहयोग से सम्पन्न हो रहा है।

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : उत्तर प्रदेश की खबरे

ALSO READ : राजस्थान की खबरें

ALSO READ : उत्तराखंड की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख 

रुपेश वर्मा, अर्जुनी