futuredताजा खबरें

अर्जुनी में किसानों से संवाद कर समस्याएं सुनी गईं, भवन निर्माण और बैंक शाखा खोलने की मांग

अर्जुनी, 26 अप्रैल 2025। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अर्जुनी (पंजीयन क्रमांक 377) में शनिवार को उपसंचालक कृषि श्री दीपक कुमार नायक ने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और योजनाओं के लाभ पर चर्चा की। इस अवसर पर किसानों ने विभिन्न मुद्दों पर हस्ताक्षरित आवेदन सौंपे।

किसानों ने किसान पंजीयन में हिस्सेदारी, संयुक्त पंजीयन की सुविधा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन और सहकारी समिति कार्यालय की जर्जर छत के स्थान पर नए भवन के निर्माण की मांग रखी। साथ ही जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने, धान खरीदी केंद्र में बैठने की उचित व्यवस्था कराने और नहर नाली क्रमांक 13 की सफाई कराने संबंधी प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए।

उपसंचालक कृषि श्री नायक ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी सप्ताह में बीज भंडारण का कार्य शुरू किया जाएगा तथा किसानों को नवीन किस्मों के धान उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाएगा।

See also  विश्व मंच पर भारत की संस्कृति, अर्थव्यवस्था और स्वाभिमान का उदय

इस दौरान वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री लोकनाथ दीवान, कृषि विस्तार अधिकारी श्री हरीश चतुर्वेदी, श्री हरिशंकर वर्मा, श्री नेतराम साहू, श्री राधेश्याम वर्मा, श्री संतोष वर्मा, श्री ईश्वर साहू, श्री रेवाराम यदू, श्री माखनलाल वर्मा, श्री शिवबती, श्रीमती फूलबाई साहू, श्री हरिशंकर यदू, श्री मोतीलाल वर्मा, श्री संजय रजक, श्री चंद्रशेखर वर्मा और श्रीमती अमिता यादव सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : राज्यों की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख 

रुपेश वर्मा, अर्जुनी