\

“एक पहल, एक आगाज़” कार्यक्रम में अघरिया समाज ने महिला उद्यमियों को सम्मानित किया

अघरिया समाज महिला सेवा समिति छत्तीसगढ़ रजिस्ट्रेशन क्रमांक १२२०१९८८८८५ के कार्यक्रम “एक पहल, एक आगाज़” द्वारा महिला नव उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु मंच व सम्मान देने की पहल की गई हैं। कार्यक्रम का आयोजन विगत दिवस शनिवार को पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के श्री सी वी रमन सभागार में किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री पुरंदर मिश्रा जी विधायक रायपुर उत्तर, श्री मोतीलाल साहू जी विधायक रायपुर ग्रामीण, श्री कैलाश शक्राजीत नायक ज़िला पंचायत सदस्य रायगढ़, श्रीमती वर्णिका शर्मा समाजसेविका रायपुर, की गरिमामयी उपस्थिति में सूमधुर कविता के साथ कार्यक्रम का संचालन कवयित्री श्रीमती सुषमा पटेल एवं श्रीमती दिव्य पटेल द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में महिला उद्यमियों द्वारा अपने स्वयं के व्यवसाय का स्टॉल लगाया गया था एवं मंच पर अपने व्यवसाय की प्रेरणा, उत्पाद,कार्य एवं परिचालन संबंधी प्रस्तुतिकरण किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री मोतीलाल साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि महिलाओं ने अपनी घर की जिम्मेदारियों के साथ अपने परिवार और समाज में  योगदान के लिए स्वावलंबन हेतु व्यवसाय को चुना। श्री पुरंदर मिश्रा जी ने कहा कि महिलाएं परिवार, समाज एवं देश की रीढ़ की हड्डी है। उद्यमिता से जुड़कर बच्चों एवं भावी पीढ़ी को आत्मनिर्भरता की राह दिखा रही हैं। श्री कैलाश शक्राजीत नायक जी ने सुंदर सोच, गंभीर विषय के कार्यक्रम  के सफल क्रियान्वयन के लिए शुभकामनाएं दीं।

समाजसेविका श्रीमती वर्णिका शर्मा जी ने कहा कि प्राचीनकाल से ही महिलाएं अपने उद्यम से घर परिवार में रचनात्मकता, खुशियां और सम्पन्नता लाती रही हैं। देश एवं समाज के विकास में उनका हमेशा से ही अहम योगदान रहा है। विशिष्ट अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर महिला उद्यमियों का सम्मान किया। डॉ सुषमा नायक, श्रीमती नीता नायक, श्रीमती रजनी पटेल,विनीता पटेल (आरुग सैनिटरी नैपकिन), समायरा पटेल (शेयर मार्केट), श्रीमती चंद्रकांती पटेल (बोतल्दा ट्रैक्टर्स), सुषमा पटेल (कवियित्री), रेवती चौधरी(फूलझर आचार), अनु चौधरी (बेक बास्केट), अंजू पटेल (इंटीरियर डिजाइनर), मोनिका पटेल, ममता पटेल, रेशमा पटेल, लतिका पटेल, दीपा पटेल, शिवांगी पटेल, रीता स्वावलंबी महिला गृह उद्योग। श्रीमती मंजू पटेल एवं श्रीमती कल्पना पटेल ने विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

विशिष्ट अतिथियों ने अघरिया समाज महिला सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीमती मंजू पटेल जी एवं संरक्षक श्रीमती कल्पना पटेल जी को उनके द्वारा आयोजित “उद्यमी महिला सम्मान” कार्यक्रम के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह पहल न केवल समाज की महिलाओं और युवतियों को सम्मानित करने का एक मंच है, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत, संघर्ष और उपलब्धियों को पहचान देने का प्रयास भी है। इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं को अपने व्यवसाय और कौशल को प्रस्तुत करने का जो अवसर मिल रहा है, वह वाकई सराहनीय है। यह समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वावलंबन को प्रोत्साहित करेगा। इस अद्भुत पहल और सफल आयोजन के लिए आपको बहुत-बहुत साधुवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *