\

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्ति पर विवाद, एबीवीपी ने नियुक्ति रद्द करने की मांग की।

रायपुर, 12 अप्रैल 2025 /अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), छत्तीसगढ़ प्रांत ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की नव नियुक्त कुलपति प्रो. लवली शर्मा की नियुक्ति पर गहरा विरोध जताते हुए उनके खिलाफ गंभीर आरोपों के आधार पर नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है।

एबीवीपी द्वारा 11 अप्रैल को महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति के नाम प्रेषित पत्र में बताया गया कि प्रो. लवली शर्मा पूर्व में भी मध्यप्रदेश स्थित राजा मानसिंह तोमर संगीत और कला विश्वविद्यालय ग्वालियर की कुलपति रह चुकी हैं। उस दौरान उनके ऊपर गंभीर स्तर के भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिनमें छात्राओं के यौन शोषण की घटनाएं भी उजागर हुई थीं। साथ ही इन्हीं मामलों को संज्ञान में लेकर मध्यप्रदेश शासन ने धारा 57 लगाकर कुलपति के कार्यकाल को समाप्त कर दिया था।

एबीवीपी का कहना है कि प्रो. शर्मा वर्तमान में ग्वालियर में निवास कर रही हैं, और वहीं से उनके ऊपर लगे भ्रष्टाचार तथा शैक्षणिक प्रशासन में अनियमितताओं के कई मामले सामने आ चुके हैं। संगठन ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि उनके कार्यकाल के दौरान छात्रों के बीच व्यापक असंतोष का माहौल बना, जिससे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक साख पर नकारात्मक असर पड़ा।

प्रांत मंत्री यशदत्त वर्मा द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ऐसे व्यक्ति को पुनः किसी विश्वविद्यालय के कुलपति जैसे गरिमामयी पद पर नियुक्त करना न केवल छात्रों के हितों के खिलाफ है, बल्कि यह विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाने वाला कदम है।

एबीवीपी ने महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस नियुक्ति को अविलंब रद्द किया जाए और योग्य, निष्पक्ष एवं स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को कुलपति नियुक्त किया जाए।

इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद शिक्षा जगत और छात्र समुदाय में हलचल मच गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *