\

मुख्यमंत्री एक अक्टूबर को अभनपुर में: 344 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

अभनपुर, 30 सितम्बर 2018/ अटल विकास यात्रा कल एक अक्टुबर को अभनपुर पहुंच रही है, दोपहर 2 बजे स्थानीय ब्लॉक कॉलोनी मैदान में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की आमसभा होगी तथा विकास कार्यों के लोकार्पण के साथ नगर विकास की नवीन योजनाओं का शिलान्यास भी होगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों में प्रशासनिक अमले के साथ स्थानीय नेता भी लगे हुए हैं।
ज्ञात हो कि अटल विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अभनपुर पहुंचेगे तथा अभनपुर में एक घंटे से अधिक समय तक रहेंगे। अभनपुर विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित आमसभा करीब 2 बजे प्रारंभ होगी, इसमें करीब 344 करोड़ रूपए के 167 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विकास कार्यो की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत करीब 11 हजार हितग्राहियों को कुल साढ़े 21 करोड़ रूपए लागत की सामग्री और अनुदान राशि के चेक प्रदान करेंगे।
कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने आज अभनपुर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर साहू, छत्तीसगढ़ अपैक्स बैंक के अध्यक्ष श्री आशोक बजाज, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सोनी, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह इस अवसर पर करीब 224 करोड़ रूपए लागत के 113 कार्यो का लोकार्पण और 120 करोड़ 72 लाख रूपए लागत के 54 कार्यो का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री जिन कार्यो का लोकार्पण करेंगे उनमें 26.31 करोड़ लागत वाली अभनपुर और 19.51 करोड़ लागत वाली गोबरा-नवापारा आवर्धन जल प्रदाय योजना, 34.30 करोड़ लागत से गौरभाट-तामासिवनी मार्ग का उन्नयन कार्य, 17.23 करोड़ की लागत से अभनपुर-कोलार-टेकारी मार्ग का चौड़ीकरण, 8.09 करोड़ की लागत से उपरवारा-कुर्रू-चेरिया मार्ग का चौड़ीकरण, 10.23 करोड़ की लागत से धरसींवा के रायखेड़ा से खरोरा मार्ग का चौड़ीकरण तथा नगर पंचायत अभनपुर में 5.79 करोड़ की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्य प्रमुख है। इसके अलावा अभनपुर के बजरंग उ.मा.विद्यालय, सकरी हाई स्कूल, और अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री इस अवसर पर जिन कार्यो का शिलान्यास करेंगे उनमें 34.12 करोड़ की लागत से महानदी मुख्य नहर की वितरक क्रमांक 15 व 16 के माइनरों का सीमेंट-क्रांकीट कार्य, 17.32 करोड़ की लागत से मानिकचोरी-टोकरो-कोड़ापार का चौड़ीकरण कार्य, 11.91 करोड़ की लागत से छछानपैरी-जुलुम-मुंडरा मार्ग, 13.12 करोड़ की लागत से दौंदेखुर्द से छपोरा पहुंच मार्ग तथा नगर पंचायत अभनपुर में 28 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रधानमंत्री आवास का भूमिपूजन शामिल है।
इसके साथ ही 4.89 करोड़ की लागत से भोथीडीह चम्पारण मार्ग, 4.99 करोड़ की लागत से चेरिया से कुर्रू मार्ग, 2.45 करोड़ की लागत से सोंठ घोंठ मार्ग निर्माण, 5.74 करोड़ की लागत से खोला ठेलकाबांधा दादरझोरी मार्ग निर्माण, 1.94 करोड़ की लाग से बनने वाले अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 28.50-28.50 लाख की लागत से मानिकचौरी, सरोना, कुकेरा व खैरखुट में उप स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में करीब साढ़े 11 हजार हितग्राहियों को 21 करोड़ 50 लाख रूपए लागत की सामग्री और अनुदान राशि के चेक भी वितरित करेंगे। इसमें एक हजार लोगों को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा, 1000 श्रमिक महिलाओं को सायकल, 700 श्रमिकों को टूल किट व सुरक्षा उपकरण, 500 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति आदेश, 50 महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन व चूल्हा, 5 हजार हितग्राहियों को नवीन मुख्यमंत्री पेंशन योजना का लाभ के साथ ही कृषि, मछलीपालन, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग की योजनाओं के तहत बड़ी संख्या में हितग्राहियों को सामग्री वितरित की जाएगी।