रायपुर, 06 फरवरी 2013/ मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने आज शाम यहां शंकर नगर में देश के सुप्रसिद्ध जैन संत श्री विद्यासागर महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। डाॅ. रमन सिंह ने उनसे छत्तीसगढ़ सहित सम्पूर्ण राष्ट्र की तरक्की और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेश मूणत सहित अनेक प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री से जैन मुनि श्री विद्यासागर महाराज की यह मुलाकात शंकर नगर निवासी श्री बाबूलाल गोधा के घर पर हुई।