\

साहित्यिक समारोह का आयोजन

22 जुलाई 2024/  सिंकदरा स्थित श्रीबांकेबिहारी होटल में डाॅ शुभदा पांडेय के जन्मदिन निमित्त एक साहित्यिक समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें काव्य गोष्ठी और शुभदा पांडेय की भावी पुस्तक ( पन्नाई यादों का कल्पतरू : भूटान ) का आवरण विमोचन हुआ। यह पुस्तक शुभदा जी के भूटान की अनेक यात्राओं के संस्मरण और विवरण का समन्वय है, जिसे वहाँ की प्राकृतिक सौंदर्य को साक्षी रख कर तराशा गया है। कथानक कहीं थिंपू नदी के किनारे पत्थरों को चूमते लहरों सा किल्लोल करते हैं, तो कभी दुर्गम पहाड़ियों की सैर पर पखेरू सा इतराते हैं।

अतिथियों के स्वागत के पश्चात सर्वप्रथम डाॅ प्रियदर्शनी दूबे ने सरस्वती वंदना किया। डाॅ शेषपाल सिंह ने छंदबद्ध काव्यपाठ कर सबका मन मोह लिया। प्रोफेसर डाॅ बीना शर्मा ने ” सावन की प्रवृत्तियों का मानव मन पर प्रभाव ” पर आलेख वाचन किया, और चाय पर अपनी रचना पढ़ी। डाॅ प्रोफेसर सुषमा सिंह ने सावन का षोडश श्रृंगार करते हुए रचना के साथ प्रेम के चित्र बनातीं अनेक रचनाओं से मुग्ध किया। हिंदी के प्रोफेसर शिव नारायण शर्मा ने ब्रजभाषा के लोकरीत और लोकगीत पर धरोहरी बातें रखीं।

डाॅ ज्योत्सना रघुवंशी के आत्मीय संस्मरण ने सबका ध्यान आकर्षित किया। डाॅ शुभदा पांडेय ने गजल के माध्यम से अपनी बात रखी और सबका आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर नितिन उपाध्याय, अनुभव शर्मा, सपना कुमारी चौधरी , मधुसूदन सिंह, भारत वार्ष्णेय श्रीमती अंजना वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।सभी ने शुभदा जी के स्वस्थ और सक्रिय जीवन की शुभकामनायें दीं। अंत में प्रीतिभोज का आयोजन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *