पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा में लगे जवान ने अपनी ड्यूटी राइफल से गोलीबारी की
रायपुर, 9 अप्रैल। नवा रायपुर के मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा में लगे जवान ने अपनी ड्यूटी राइफल से गोलीबारी की। इसका कारण अभी अज्ञात है। जानकारी के मुताबिक 14वीं बटालियन के करीब 60-70 जवानों की एक टुकड़ी मंत्रालय और पीएचक्यू की सुरक्षा में तैनात है। इनमें कांकेर निवासी राकेश यादव भी शामिल हैं। वह सुबह 6-9 बजे तक पीएचक्यू के मुख्य गेट पर बने चेक पोस्ट पर संतरी ड्यूटी पर था। उस वक्त अन्य सुरक्षा जवान सिविल ड्रेस में वहां मौजूद रहे।
कोई चाय पी रहा था, तो कोई अखबार पढ़ रहा था। तभी राकेश चेक पोस्ट से बाहर आकर कुछ देर के लिए बाहर बैठा और फिर यह कहते हुए कि प्रदेश को बर्बाद कर दिया गया है, नक्सलियों ने हमारे दो साथियों को मार दिया है, अपनी ड्यूटी राइफल इंसास लेकर चेक पोस्ट की ओर जाते हुए ट्रिगर दबा दिया।
राकेश ने एक के बाद एक 12 बुलेट फायर हुआ। इनमें से 8 राउंड चेक पोस्ट की छत में लगे एजबेस्टस शीट पर लगे और छेद कर गए। बाकी 4 इधर-उधर लगे। यह देख वहां बैठे अन्य जवानों में अफरा-तफरी मच गई। अपने बचाव में इधर उधर भागने लगे। इनमें से एक साथी जवान एस. खाखा ने जागरूकता का परिचय देकर राकेश की राइफल से गोलियों से भरी मैगजीन निकाल लिया। तब तक 12 राउंड फायर कर चुका था। चूंकि मैगजीन निकल चुकी थी इसलिए उसकी फायरिंग की निरंतरता नहीं रही और तत्काल जवानों ने राकेश को कब्जे में लिया।
वरिष्ठ अफसरों को सूचित करने के बाद राकेश को राखी पुलिस के हवाले किया गया। साथी जवानों का कहना है कि उसका सर्विस रिकॉर्ड अच्छा रहा है, उसे न तो कोई तनाव था न किसी तरह का इलाज चल रहा था। फिर इस घटना के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। इधर एसएसपी संतोष सिंह ने कहा, जवान के हाथों से अचानक चली गोली, कोई हताहत नहीं। राखी थाना पुलिस जांच में जुटी है।