राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का श्री भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने का आमंत्रण, साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान चौकस व्यवस्था
रायपुर, 16 दिसंबर 2018/ इंडियन नेशनल कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री भूपेश बघेल ने आज राजभवन आकर सरकार गठन करने का दावा पेश किया। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रतिनिधि के तौर पर राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने उनका दावा पत्र ग्रहण किया। उसके पश्चात राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 17 दिसंबर 2018 को शाम 4.30 बजे श्री भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया।
इस आशय का पत्र राज्यपाल के सचिव श्री जायसवाल ने श्री भूपेश बघेल को सौंपा। इस अवसर पर विधायक सर्वश्री श्री रविन्द्र चौबे, श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री अमितेश शुक्ल, श्री रामपुकार सिंह, मोहम्मद अकबर, श्री मनोज मंडावी, श्री कवासी लखमा, श्री शिवकुमार डहरिया, श्री अमरजीत भगत, श्री विकास उपाध्याय, श्री देवेन्द्र यादव तथा अन्य विधायकगण उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कल 17 दिसम्बर को शाम 4.30 बजे साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित है। माननीय राज्यपाल महोदय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री महोदय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
यातायात पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र से आए राज्य के विशेष अतिथि माननीय राज्यपाल महोदय प्रदेश के नवनियुक्त विधायक गण सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ सदस्य अन्य विशिष्ट व्यक्तियोंग के अतिरिक्त काफी संख्या में गणमान्य नागरिकों के आने की संभावना है ।
शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले आगंतुकों के लिए सुगम यातायात एवं मार्ग व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार व्यवस्था किया गया है।
यातायात व्यवस्था
चार सेक्टरों में यातायात व्यवस्था’ शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, शपथ ग्रहण समारोह स्थल आने वाले वीआईपी, वीवीआइपी मंत्रीगण, विधायक गण एवम आमंत्रित अतिथि गणों तथा सामान्य नागरिकों के सुगम आवागमन हेतु 4 सेक्टरों में यातायात व्यवस्था लगाया गया है।
’वीआईपी मार्ग व्यवस्था’ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले वीआईपी, वीवीआइपी, मंत्रीगण, विधायक गण एवं आमंत्रित अतिथि गण रिंग रोड नंबर 1 से रायपुरा ब्रिज के ऊपर जाकर आगे से यू-टर्न कर रोहिणी पुरम नया मार्ग गोल चौंक से साइंस कॉलेज मैदान में निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल में जाएंगे।
’छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले सामान्य नागरिकों के लिए मार्ग व पार्किंग व्यवस्था’ – रिंग रोड नंबर 1 से सरोना ब्रिज टोयोटा शोरूम के पास आमा नाका थाना मोड़ से कांगेर वैली अकैडमी के सामने से होकर एनसीसी मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर समारोह स्थल तक पैदल जाएंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रिंग रोड नंबर 1 एवं रिंग रोड 2 मंे भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगा। रायपुर शहर से जी ई रोड होकर दुर्ग भिलाई जाने वाली यात्री बसों का मार्ग परिवर्तित कर टाटीबंध से रिंग रोड नंबर 1 होकर पचपेडीनाका चौंक से कालीबाड़ी शास्त्री चौक होकर बस स्टैंड तक आवागमन करेगी।