मीडिया प्रमाणन समिति ने प्रसारण हेतु विज्ञापन का किया प्रमाणन
रायपुर, 16 अक्टूबर 2018/ निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए गठित मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति की पहली बैठक अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई।
बैठक में प्रसारण पूर्व प्रमाणन हेतु प्राप्त आवेदन पर विचार किया गया तथा सदस्यों की सहमति के बाद उसे प्रसारण हेतु अनापत्ति का प्रमाणपत्र जारी किया गया। समिति के पास आज सिर्फ एक आवेदन प्राप्त हुआ था।
बैठक में प्रमाणन समिति की डॉ. रेणुका श्रीवास्तव (रायपुर दक्षिण की रिटर्निंग अधिकारी) आकाशवाणी के प्रोग्राम हेड श्रीमती एस. पद्मजा तथा दूरदर्शन के प्रोग्राम हेड श्री पी.के. श्रीवास्तव शामिल थे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर एक तथा प्रत्येक जिले में भी एक-एक मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा गठित राज्य स्तरीय प्रमाणन समिति में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष हैं। इसके अतिरिक्त रायपुर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी एवं सूचना एवं प्रसारण विभाग के एक प्रथण श्रेणी अधिकारी शामिल हैं।