futuredछत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ में रात बारह बजे के बाद पैट्रोल पांच रुपया सस्ता।

रायपुर 04 अक्टूबर 2018/ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजनांदगांव में राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर ढाई रूपए की छूट देने की घोषणा की।

राजनांदगांव के चिखली में सामुदायिक भवन के लोकार्पण के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने आज ही पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर ढाई रूपए की छूट की घोषणा की है।

राज्य सरकार भी इसमें ढाई रूपए की छूट देगी। इस तरह से आज रात 12 बजे से आप लोगों को पेट्रोल 5 रूपए प्रति लीटर सस्ता मिलने लगेगा।

See also  छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना के मुआवजा घोटाले की जांच जारी, 400 से ज्यादा नए दावे दर्ज