futuredछत्तीसगढ

अभनपुर में हजारों नागरिकों ने नम आंखों से अटल जी के अस्थि कलश को पुष्पाजंलि अर्पित की

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा आज दोपहर दो बजे अभनपुर के शास्त्री चौक में पहुंची। जहाँ स्थानीय नागरिकों के साथ स्कूली विद्यार्थियों ने भी उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके पश्चात यात्रा त्रिवेणी संगम राजिम के लिए रवाना हो गई।

रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस एवं अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज कलश यात्रा की अगवानी में

ज्ञात हो कि दिल्ली से कल अटल जी के अस्थियों को त्रिवेणी संगम राजिम में विसर्जित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के विमान से रायपुर लाया गया तथा आज उनकी अस्थि कलश यात्रा रायपुर नगर भ्रमण करते हुए अभनपुर पहुंची। जहाँ अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए नगर के शास्त्री चौक में हजारों नागरिक एकत्रित थे।

अस्थि कलश यात्रा की प्रतीक्षा में स्थानीय नागरिक

वर्षा के बीच सुबह से ही आस-पास के ग्रामीण अंचल से नागरिक अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए शास्त्री चौक में एकत्रित हो रहे थे। चौक में मंच बनाकर अटल जी की प्रतिमा रखी गई, जिस पर लोग अपने श्रद्धासुमन चढ़ाकर श्रद्धांजलि दे रहे थे। लोगों ने दलगत राजनीतिक को दूर रखकर कांग्रेस, जोगी कांग्रेस एवं अन्य राजनीति विचारधारा के लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि सादर अर्पित की।

See also  छात्रा सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक पहल: पंडरिया में 5 निःशुल्क बसें और 600 करोड़ की योजनाएं
अभनपुर के गणमान्य नागरिक

दोपहर दो बजे के पश्चात कलश यात्रा के साथ रायपुर सांसद श्री रमेश बैस, कृषिमंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री धर्मलाल कौशिक एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं अभनपुर पहुंचे। कलश को खुले वाहन में रखा गया था, वाहन पर पूर्व कृषि मंत्री श्री चंद्रशेखर साहू एवं संजय श्रीवास्तव सवार थे।

 अस्थि कलश यात्रा के साथ पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू एवं संजय श्रीवास्तव

कलश यात्रा के चौक पर पहुंचते ही “जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल जी तेरा नाम रहेगा” के नारों से गगन गुंज उठा तथा उपस्थित सभी ने पुष्प वर्षा कर अपनी श्रद्धांजलि अटल जी अर्पित की। तत्पश्चात वाहनों का काफ़िला कलश विसर्जन के लिए राजिम रवाना हो गया।

राजिम संगम की ओर रवाना अस्थि कलश यात्रा

अपने प्रिय नेता के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करने अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कुंदन लाल बघेल, उपाध्यक्ष श्री किशन शर्मा तथा पार्षद गणों के साथ संतोष शुक्ला, बलविंदर गांधी, प्रवीण बजाज, प्रदीप शर्मा, सुनील प्रसाद, राघवेन्द्र साहू, दयाराम निषाद, कचरुलाल भट्टर, दीनबंधू मिश्रा, राजेन्द्र सिन्हा, जगजीत सिंह गांधी, इंद्रदेव प्रसाद, सविता सिन्हा, चेतना गुप्ता, प्रमिला सिन्हा, शारदा साहू सहित हजारों स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

See also  विश्व पर्यटन मानचित्र पर छाया बस्तर का धुड़मारास – सतत विकास और ईको-पर्यटन का आदर्श मॉडल