हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर भिलाई में सेवानिवृत्त शिक्षकों और मेधावी छात्रों का होगा सम्मान
भिलाई नगर, 11 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ शिक्षक सहयोग समिति, भिलाई (दुर्ग) द्वारा प्रति वर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष समारोह हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर, 13 सितंबर को, कुर्मी भवन सेक्टर-7 भिलाई में शाम 5 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम दुर्ग की महापौर अलका बाघमार होंगी। विशिष्ट अतिथियों के रूप में राजेश्वरी चंद्राकर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्ग, तथा नवीन देशमुख, सुप्रसिद्ध संगीतकार और फिल्म निदेशक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दीनदयाल साहू होंगे।
सम्मान समारोह के प्रथम चरण में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिभा साहू, अश्विनी कुमार झा, टीका राम साहू, आई.एस. मनु, नजमा रहीम, राम कुमार वर्मा, कुबेर राम देशमुख, गंगेश कुमार सिन्हा, कुंजलता साहू, दुलारी चंद्राकर, सुरेश कुमार चंद्राकर, पुनाराम देवांगन, मोहन राम साहू, महेश कुमार देवांगन और गिरधर लाल चेलक को सम्मानित किया जाएगा।
इसी कड़ी में मेधावी छात्र-छात्राओं का भी मंच पर सम्मान होगा। समारोह के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहेंगे। समिति का कहना है कि यह आयोजन न केवल शिक्षकों के योगदान का सम्मान है, बल्कि समाज में शिक्षा और संस्कृति के महत्व को रेखांकित करने का एक प्रयास भी है।